सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हशन चिश्ती का सालाना 803 वाँ उर्स सर पर है और प्रसाशन की कोई भी तैयारी उर्स को लेकर परिपूर्ण नहीं है प्रशानिक अधिकारियों के दौरे नहीं हो पा रहे है ख़त्म , सिर्फ लिया जा रहा है स्थानो का जायजा , गरीब नवाज की दरगाह जो की विश्व विख्यात है जहाँ हर उर्स में देश और विदेश से सैकड़ो जायरीन अजमेर शरीफ आते है लेकिन उनके लिए किसी प्रकार के इंतजामात नहीं है ! गरीब नवाज के उर्स की अनौपचारिक शुरुआत 15 अप्रैल से होनी है लेकिन कोई भी व्यवस्थाये माकूल नहीं हो पायी है ! दरगाह क्षेत्र नला बाजार ,अंदरकोट ,मुख्य दरगाह बाजार ,लाखन कोटड़ी ,मोती कटला ,ढाई दिन का झोपड़ा ,झालरा ,लंगरखाना गली ,खादिम मोहल्ला हर और अतिक्रमण पसरा पड़ा है जहाँ पैदल चलना भी दूभर है लेकिन इस और प्रसाशन का कतई ध्यान नहीं है ! कई इलाको में गड्ढे ,नालियां टूटी हुई है सड़को पर पेचवर्क का काम होना बाकी है जिला कलेक्टर महोदया आरुषि ए मलिक व अधिकारियों द्धारा उर्स की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया है अब देखना यह है की इतने कम दिनों जबकि उर्स सर पर सभी तैयारियों को अंजाम दे पाता है या नहीं
kishor singh solanki
solanki690@gmail.com
09929598618