राज्य पथ परिवहन निगम की सरकारी बसो पर आपको हर तरह के विज्ञापन देखने को आसानी से मिलेंगे ! इन बसो में आपको सभी कम्पनियो और बैको के तरह तरह के विज्ञापन हमें सरकारी रोडवेज की बसो में देखने को मिलते है जो की प्रचार और प्रसार का सुलभ और एक सुन्दर सा तरीका है ! सरकारी वाहनों पर इस तरह के विज्ञापन करना कहाँ तक सही है क्या विज्ञापन देने वाला इन विज्ञापनों के लिए सरकारी कार्यालयो में इनका भुगतान करता है या नहीं या फिर केवल सभी सरकारी वाहनों का दुरूपयोग करने में लगे हुए है ! हम आप सभी को कुछ तस्वीरें दिखाते है बसों में यात्रियों के फस्ट एन्ड बॉक्स और व्यक्ति किसी सवारी से कोई वस्तु ना ले उनके ऊपर चस्पा है इस तरह के विज्ञापन , हम इसके लिए किस व्यक्ति को दोषी मान सकते है या किस विभाग को यह एक चर्चा का विषय है जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता !
kishor singh solanki
solanki690@gmail
09929598618
