जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्राी जाट का कार्यक्रम

 सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर, 09 अप्रेल। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट कल से अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रो. जाट कल प्रातः 7.30 बजे जयपुर से रवाना होकर दातड़ा गांव पंहुचेंगे। वहां प्रो. जाट नवनिर्मित अटल सेवा केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात 12.15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठाना में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण एवं डेयरी का लाभांश वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रो. जाट 2.30 बजे गोला डेयरी में बी.एम.सी. का लोकार्पण तथा लाभांश वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 5.30 बजे प्रो. जाट अजमेर पंहुचेगे।

प्रो. जाट 11 अप्रेल को प्रात 8.30 बजे केबानिया कल्याणपुरा स्थित बालाजी मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में, प्रात 10 बजे पंचायत समिति भवन, पीसांगन में नवनिर्मित सांख्यिकी भवन एवं किसान सेवा केन्द्र का लोकार्पण तथा डेयरी में बी.एम.सी. लोकार्पण व लाभांश वितरण, 3.15 बजे प्रतापपुरा रामपाली शिव मन्दिर में आयोजित छत्रा अभिषेक के पश्चात जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रो. जाट 12 अप्रेल को दोपहर 2 बजे टोक मालपुरा स्थित ग्राम नगर आवड़ा माताजी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात जयपुर रवाना हो जाएंगे। जयपुर में रात्रि विश्राम के पश्चात प्रो. जाट 13 अप्रेल को दिल्ली जाएंगे।
error: Content is protected !!