चयनित परिवार की बालिका के विवाह पर श्री द्वारा सहयोग

विवाह सामग्री वितरित करते  हुए ।  फोटो- सुमन प्रजापति
विवाह सामग्री वितरित करते हुए । फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री बालिका समृद्धि योजना के तहत् ग्राम पंचायत देलवाड़ा के लसाडिय़ा गांव में लड़की के विवाह पर उपहार सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर पिस्ता पुत्री शंकर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कम्पनी के एम.के.जोशी-वरिष्ठ महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) द्वारा उसके विवाह हेतु आवश्यक सहायता सामग्री जैसे पलंग, बिस्तर, गद्दे, बर्तन थाली कटोरी, बक्सा, कोठी, अलमारी, चूल्हा आदि जरूरत का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया व उसके कुशल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाऐं दी। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीणजनों में बालिका का विवाह बालिग होने पर करने हेतु ही कम्पनी द्वारा चयनित परिवार की बालिकों के विवाह हेतु सहयोग की योजना चलाई जा रही है जिससे चयनित परिवार को आर्थिक लाभ के साथ साथ लड़की का विवाह बालिग होने पर ही करने हेतु जागरूकता भी आयेगी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच किरन काठात ने कहा कि वे अपनी बेटी का विवाह 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद ही करे ताकि उनकी बेटी उचित शिक्षा प्राप्त कर सके व वह आने वाले जीवन में अपनी सभी जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वहन कर सके। उन्होंने कम्पनी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत चयनित परिवारों की बालिकाओं के विवाह व उनके उत्थान हेतु दिये जा रहे सहयोग की सराहना की व अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में समाज सेवा अधिकारी अमित टाक ने चयनित परिवारो हेतु कम्पनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने जानकारी देते हुऐ सभी को श्री सीमेन्ट द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ स्वंय व आस-पास के लोगों को भी लड़की के बालिग होने पर ही विवाह करने हेतु आहान् किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच पप्पू काठात, ग्रामीणजन, हैदर, वार्ड मेम्बर सम्पतजी, भॅवरू, समाज सेवा टीम के मनोज बियाणी व महिलाऐं आदि उपस्थित थी।

error: Content is protected !!