आगामी 14 अप्रेल तक कर ली जाएंगी उर्स की सभी व्यवस्थाएं

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने ली उर्स व्यवस्थाओं की बैठक
उर्स मेले से जुटे विभागों को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के निर्देश 
सफाई, सुरक्षा, बिजली, यातायात एवं विश्राम स्थलियों पर की जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा
Urs Meeting Dt. 10 April 2015अजमेर, 10 अप्रेल। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स में सुप्रबंधन और जायरीन की सुविधा हम सबकी जिम्मेदारी है। उर्स की सफलता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनाई देगी। उर्स के लिए पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजाम आगामी 14 अप्रेल तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उर्स में विभाग 24 घण्टे तैनात रहकर अपने कार्य को अंजाम देंगे।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स में किए जाने वाले प्रशासनिक इंतजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रेल तक उर्स से जुड़े सभी इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्राी ने बताया कि आगामी 15 अप्रेल को झण्डारोहण  की रस्म के साथ ही उर्स का अनौपचारिक रूप से आरम्भ हो जाएगा। झण्डारोहण के दिन कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए है। मेले की तमाम व्यवस्थाएं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक के नेतृत्व में मेला मजिस्ट्रेट श्री हरफूल सिंह यादव एवं सहायक मजिस्ट्रेट श्री कानाराम एवं संजय कुमार माथुर देखेंगे।
उन्होंने बताया कि दरगाह कमेटी द्वारा चांद दिखाई देने की सूचना का प्रचार-प्रसार, दरगाह परिसर में समुचित सफाई, बेरिकेटिंग, संकेत बोर्ड लगाने, दरगाह परिसर में सी.सी.टी.वी कैमरों का संचालन सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रो. देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को ट्रांसपोर्ट नगर एवं कायड़ रोड़, विश्राम स्थली पर नियंत्राण कक्ष स्थापित करने, पार्किंग, पानी पर्याप्त व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, वाटर प्रूफ टेन्ट, क्लाॅक रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए।  धानमण्डी दरगाह बाजार, अढ़ाई दिन का झोपड़ा एवं डिग्गी चैक पर जनरेटर आदि व्यवस्थाएं भी की जाएगी।
शिक्षा मंत्राी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि उर्स मेला क्षेत्रा में सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जाए।  जायरीन की सुविधा के लिए मेला क्षेत्रा में लावारिस पशुओं की धरपकड़, अस्थायी अतिक्रमण को आम सहमति से हटाने, क्षेत्रा में निर्माण व मरम्मत कार्यों पर पाबंदी, मांस विक्रेताओं को मांस को ढक कर रखने के लिए पाबंद करने, छोटे अग्नि शमन वाहन उपलब्ध कराने एवं मेला क्षेत्रा में पड़े मलबे एवं कचरे को तुरन्त हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग से नगर निगम क्षेत्रा के सभी मार्गों, विश्राम स्थलियों के मार्गों सहित अन्य मार्गों पर पेचवर्क पूरा कराने एवं पाकिस्तानी जायरीन को ठहराने के लिए 13 अप्रेल से अधिगृहित की जाने वाली सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में बिजली एवं रंगरोगन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस एवं खुफिया विभाग को भी इस दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए ताकि जायरीन को किसी तरह की परेशानी नहीं आए। पुलिस को उर्स के दौरान संदिग्ध गतिविधियों तथा विशेष रूप से जेबकतरों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
प्रो. देवनानी ने कहा कि जलदाय विभाग यह सुनिश्चित करे कि उर्स के दौरान मेला क्षेत्रा में पर्याप्त जलापूर्ति हो साथ ही शहर में भी आपूर्ति सामान्य बनी रहे। इसके लिए मेला प्रारम्भ होने से पूर्व ही पर्याप्त स्टाॅक कर लिया जाए। जलदाय विभाग पाक जायरीन के पेयजल आपूर्ति, पाईपलाईनों में लीकेज, सुलभ काम्पलेक्सों को पर्याप्त जलापूर्ति, पेयजल का सुपर क्लोरीनेशन, 24 घण्टे नियंत्राण कक्ष एवं हैन्डपम्प की मरम्मत आदि कार्य समय रहते पूरा कर लें।
उन्होंने बताया कि रसद विभाग द्वारा जायरीन को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन, विश्राम स्थलियो ंपर 10 रूपए प्रतिघंटा की दर से घरेलू गैस सिलेन्डर उपभोग, अवैध रूप से गैस सिलेन्डर भरने तथा घरेलू गैस सिलेन्डर के व्यावसायिक उपयोग पर प्रतिबंध के लिए कार्य करेगा।
प्रो. देवनानी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्रा में 11 अस्थायी डिस्पेंसरी खोली जाएगी, दरगाह परिसर में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा की टीम तैनात की जाएगी, एम्बूलेंस तैनात रखी जाएगी तथा स्वाइन फ्लू एवं अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्राण के लिए कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षा मंत्राी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि जायरीन की सुविधा के लिए सिटी बस एवं टेम्पो द्वारा वसूले जाने वाले किराए की दरें विभिन्न स्थानों पर प्रदशर््िात की जाए ताकि अवैध वसूली ना हो सके। विद्युत विभाग मेला क्षेत्रा में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही मेला क्षेत्रा में लटकते हुए बिजली के तारों का भी पर्याप्त इंतजाम करेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि राजस्थान रोड़वेज द्वारा उर्स के दौरान 120  बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, रेलवे द्वारा भी 21 स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे द्वारा सी.सी.टी.वी कैमरो से नजर रखी  जाएगी। साथ ही ट्रेन की छत पर चढकर सफर करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।
प्रो. देवनानी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा मेला क्षेत्रा में करीब पांच हजार जवान तैनात किए जाएंगे। यह जवान 11 सेक्टर में बंटकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। पाक जायरीन के जत्थे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि उर्स मेले में व्यवस्थाओं के लिए किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। दरगाह बाजार स्थित मोती कटला में प्रशासन का शिविर 14 से 29 अप्रेल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। जिम्मेदार अधिकरियों द्वारा मेला क्षेत्रा में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। मेला क्षेत्रा में पब्लिक एड्रेस सिस्टम 24 घण्टे संचालित रहेगा।
बैठक में दरगाह नाजिम श्री अशफाक हुसैन, दोनो अंजुमन के पदाधिकारी, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि सहित अन्य प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सुझाव दिए।
कल शनिवार को प्रशासन का दल प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री कानाराम के नेतृत्व में तारागढ़ पर व्यवस्थाओं का जायजा लेगा।
बैठक में मेला मजिस्ट्रेट श्री हरफूल सिंह यादव, नगर निगम के सी.ई.ओ. श्री सी.आर.मीना, एडीए आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण जैन, प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री कानाराम, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!