राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज

beawar samacharब्यावर, 10 अप्रैल। तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर द्वारा शनिवार को ब्यावर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में घरेलू हिंसा से संबंधित पारिवारिक प्रकरणों का निस्तारण अदालत की भावना से किया जाएगा। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश संख्या-एक पूरण कुमार शर्मा ने बताया कि जिन पक्षकारों के पारिवारिक राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लम्बित हैं, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से निस्तारित करवा सकते हैं।

किशनपुरा में सामाजिक अंकक्षेण संबंधी ग्राम सभा दौरान लिये विभिन्न प्रस्ताव
ब्यावर, 10 अप्रैल। पंचायत समिति जवाजा की किशनपुरा पंचायत के अटल सेवा केन्द्र स्थित सभाभवन में शुक्रवार को ग्राम सरपंच योगिता भाटी की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल तथा उप सरपंच नारायण सिंह व वार्ड पंचों की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण संबंधी ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा में किशनपुरा पंचायत क्षेत्रा की विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं पर खुलकर चर्चा की एवं समस्याओं के निवारण हेतु जन हितार्थ महत्वपूर्ण सुझाव एवं प्रस्ताव रखें।
किशनपुरा सरपंच योगिता भाटी के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण संबंधी आयोजित बैठक में वार्ड पंच प्रह्लाद सिंह ने लम्बे समय से राउप्रावि बस्सी में रिक्त चलरहे शिक्षकों के पद तत्काल भरवाने तथा राउप्रावि कालीकांकर में दिनोंदिन घटती जारही छात्रा संख्या को देखते हुए रोष ज़ाहिर कर प्रधानाध्यापक की उदासीनता व लापरवाही के फलस्वरूप तत्काल स्थानान्तरण की बात रखी। ग्राम पंचायत मुख्यालय किशनपुरा में चल रही राउमावि किशनपुरा एवं राउप्रावि खेड़ादण्ड में क्षति ग्रस्त कमरों व भवन का स्वयं सरपंच द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। ग्राम सभा में किशनपुरा पंचायत के विभिन्न ग्रामों में स्थित कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, किसान हित में राहत कार्य खुलवाने की मांग के साथही पंचायत मुख्यालय स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लड डोनेशन कैम्प शीघ्र ही आयोजित करवाने संबंधी प्रस्ताव लिये गए। पंचायत समिति जवाजा के अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल द्वारा बैठक अवसर पर ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

error: Content is protected !!