मुम्बई ब्लास्ट के मुख्य आरोपी जकी-उर-रहमान उर्फ़ लख्वी की रिहाई के बाद अजमेर शरीफ के दरगाह प्रमुख ने कड़ा बयांन देते हुए कहा है की पाकिस्तान का दोगुला रैवैया सामने आया है अब किसी भी तरह से इन पर भरोसा किया जाना गलत होगा उन्होंने यह भी कहा की पाकिस्तान में रहने वाले ऐसे लोग जो अपने मुल्क में बेगुनाह लोग का कत्ले आम करने से बाज नहीं आ रहे है वह मुस्लमान कहलाने के कतह ही लायक नहीं है अगर किसी एक बेगुनाह को मारा जाता है तो वह पूरी इंसानियत का क़त्ल है और यह लोग पता नहीं क्या कर रहे है जो मुल्क पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाओ पर अमल नहीं कर सकता उस पर आखिर कैसे और क्यों भरोसा किया जा सकता है साथ साथ उनका यह भी कहना की पाक जत्थे से प्रसाशन को और सरकार को काफी चौकन्ना रहने की जरुरत है और में तो यह कहता हूँ की देश हित में इन पाक जायरीनों का वीजा स्थगित कर देना चाहिए !