पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

डाॅ. मलिक आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी पोर्टल पर दर्ज संबंधित विभाग की शिकायतों का आॅनलाईन अवलोकन कर उक्त समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर होकर कार्य करेंगे तो लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जा सकेगा। राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन की समस्याओं व उनके निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही का जिला स्तर ही नही प्रदेश स्तर पर भी आॅनलाईन माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मौके पर जाकर सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश खत्राी ने बताया कि मौसमी बीमारियों से संबंधित मामलों में काफी कमी आई है। लेकिन एहतियात के तौर पर अप्रेल माह में विशेष माॅनिटरिंग की जाएगी। अजमेर में उर्स के दौरान भी बचाव व रोकथाम के उपायों के संबंध में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियो ने अब तक हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव, श्री बंशीलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।