केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो.जाट का कार्यक्रम

 सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर, 13 अप्रेल।  केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट 18 अपे्रल तक प्रदेश के दौरे पर रहेगे। प्रो. जाट 14 अपे्रल को जयपुर में रात्रि विश्राम के पश्चात 15 अपे्रल को हनुमानगढ़ के कुलचन्द पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां रात्रि विश्राम के  पश्चात प्रो. जाट 16 अपे्रल को बीकानेर में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में छात्रा संघ द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। प्रो. जाट 17 अपे्रल को जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केन्द्रीय मंत्राी 18 अपे्रल को अजमेर में प्रातः 9.30 बजे जवाहर रंगमंच पर एन.डी.आर.आई. द्वारा पशु पालन में नस्ल सुधार के संबंध में आयोजित सेमीनार, एक बजे प्रान्हेडा में राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण तथा तीन बजे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कादेड़ा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के पश्चात जयपुर रवाना हो जाएंगे। प्रो.जाट 19 अपे्रल को प्रातः दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

error: Content is protected !!