संत कवंररामजी के भगत व सिंधी कलामों ने यादें ताजा की सिंध की

DSC02276DSC02276वैशाली सिंधी सेवा समिति, वैशालीनगर की ओर से अमर शहीद संत कवंरराम के 130 वें जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 12 अप्रेल,15 रविवार को सांय 6.30 बजे चौरसियावास रोड वैशालीनगर स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर में ‘‘सुहिंणी शाम संत कवंरराम जे नाम’’ कार्यक्रम बडे धूम-धाम से मनाया गया ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस कार्यक्रम के अतिथि अध्यक्ष, अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति श्री नरेन शाहनी भगत, श्री कवंल प्रकाष किषनानी,अध्यक्ष सिंधी समाज महासमिति, श्री कन्हैयालाल मुखी समाज सेवी एंव अध्यक्ष श्री जी.डी.वरिन्दानी व्दारा संत कवंरराम साहिब के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व व्दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरियानी, नानकी मनवानी, एंव भगत चन्द्र रूपानी एंण्ड पार्टी द्वारा सिंधी गीत संगीत, भगत् व सिंधी कलाम ‘‘नाले अलख जे बेडो तार मुहिंजो‘‘ ‘‘कियं रिझांया तोहखे कियं परचाया‘‘ आदि पेश किये गये इसके साथ ही बच्चों व्दारा सिंधी गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्घ कर दिया । कु. वर्षा लालवानी व्दारा संत कवंररामजी का चौगा पहनकर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया श्री मोहित व्दारा ‘‘कवंर जा कुवंर खणी हलियों‘‘ बहुत अच्छा भजन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर संत कवंरराम से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी श्री होतचंद मोरियानी व्दारा पूछकर विजेताओं को हाथों हाथ पुरूस्कार दिये गये । इस अवसर पर पिछले 28 वर्षो से चेटीचंण्ड की शोभा यात्रा में लगातार भाग ले रहे युवा कलाकार तीर्थ विजारिया का सम्मान समिति व्दारा मोमेन्टो देकर व शॉल ओढाकर किया गया इस वर्ष श्री विजारिया चेटीचंण्ड शोभा यात्रा में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान कि प्रस्तुति को लेकर चर्चा का विषय बनें हुए थे । कार्यक्रम में,महेन्द्र कुमार तीर्थानी, वासुदेव गिदवानी, खुषीराम ईसरानी, नेवंदराम बसरमलानी, गोवर्धन बालानी, भगवान कलवानी, भगवान साधवानी, खेमचंद नारवानी,मुखी कन्हैयालालजी,एम.टी.वाधवानी,राधा किषन आहूजा, मनोहर मोटवानी, रमेष एच लालवानी, रमेष टिलवानी हरिराम कोडवानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
(प्रकाश जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062

error: Content is protected !!