अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 59 लाख के विकास कार्यो का शुभारम्भ

वार्ड 55 मित्रनगर रातीडांग व चौधरी कॉलोनी से आरपीएससी कॉलोनी तक सड़क निर्माण
वार्ड 54 जनता कॉलोनी भोलेश्वर मन्दिर के पास नाली तथा बलदेव नगर में सड़क निर्माण

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 59 लाख रूपये की लागत से होने वाले सड़क-नाली निर्माण के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया।
देवनानी ने बताया कि वार्ड 55 में चौधरी कॉलोनी से आरपीएससी कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण नही होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी अनुशंषा पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने इस सड़क का निर्माण करवाये जाने के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत किए है। जिसका कार्य आज प्रारम्भ किया गया साथ ही इसी वार्ड में मित्र नगर रातीडांग क्षेत्र में उनके विधायक कोष से स्वीकृत 04 लाख रूपये से बनाये जाने वाली सड़क का भी आज शुभारम्भ किया गया।
इसी प्रकार वार्ड 54 में जनता कॉलोनी भोलेश्वर मन्दिर के पास नाली निर्माण हेतु 03 लाख रूपये तथा बलदेव नगर गली नं. 01 में सड़क निर्माण हेतु 02 लाख रूपये उनके विधायक कोष से स्वीकृत किये गये थे जिनके निर्माण कार्य का आज शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि विकास कार्यो की गति निरन्तर चलती रहेगी। क्षेत्र के संतुलित विकास हेतु हर सम्भव प्रयास गम्भीरता से किये जायेगे।
निर्माण कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, सीताराम शर्मा, दीपक शर्मा, दीपेन्द्र लालवानी, नीरज जैन, वीरेन्द्र वालिया, गौरव अग्रवाल, डी.पी. शर्मा, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर राठौड़, भगवान सिंह, अशोक मितल, ओमप्रकाश सोमानी, नरेन्द्र आसुदानी, चन्द्रेश सांखला, दीपक सिंह, मिठ्ठनलाल वर्मा, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, नवनीत जैन, कुलदीप सिंह, श्रवण कुमार शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

अमित भाई शाह का उद्बोधन कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार करेगा – देवनानी
भाजपा अजमेर के दाहरसेन, पृथ्वीराज व बजरंग मण्डल में कार्यकर्ताओं की बैठकें
25 अप्रेल को जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के लिऐ हुई चर्चा
सदस्यता अभियान की भी हुई समीक्षा
अजमेर। आगामी 25 अप्रेल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हो इसके लिए आज भाजपा अजमेर के दाहरसेन, पृथ्वीराज व बजरंग मण्डल में बैठको का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुआ।
इन बैठको में 25 अप्रेल को भाजपा कार्यकर्ताओं के जयपुर जाने के लिए वार्ड प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें वार्डशः लक्ष्य आवंटित किये गये साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान की भी समिक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई पहली बार प्रदेश में कार्यकर्ताओं के बीच आकर सम्बोधित करेंगे इसलिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचकर उनके उदबोधन से मार्गदर्शन प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाऐ। देवनानी ने कहा कि श्री अमित भाई शाह प्रखर वक्ता के साथ ही एक अच्छे संगठक के तोर पर भी जाने जाते है। उनके द्वारा कही गई बातें राजनैतिक जीवन में सुचिता के साथ आगे बढ़ने का हौंसला और दिशा दोनों देते है। देवनानी के अनुसार माननीय अमित भाई शाह का उद्बोधन कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा का संचार करेगा और यह उर्जा जब संगठन के सबसे निचले स्तर के कार्यकर्ता तक पहुंचेगी तो पार्टी में एक नई जान आएगी जिसकी आज महती जरूरत है।
देवनानी ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में सदस्यता अभियान के कार्य में कमी रही है वहां पर घर-घर सम्पर्क कर क्षेत्रवासियों को इस अभियान में जोड़े तथा भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में अपनी भूमिका निभाऐं।
इन बैठको में मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा, राजेन्द्र राठौड़, शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी तथा धर्मेश जैन, सुलोचना शुक्ला, सीताराम शर्मा, तुलसी सोनी, नीरज जैन, इब्राहिम फकर, भारती श्रीवास्तव, दयाल राम सवासिया, दीपेन्द्र लालवानी, जे.के. शर्मा, अमित अहीर, गोपाल अहीर, विकास सोनगरा, दीपक शर्मा पुष्पैन्द्र गौड़, विनीत पारीक, महेश शर्मा, शमशेर सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, महेन्द्र रावत, कल्पना कासंवा, रश्मि शर्मा, श्वेता शर्मा, चन्द्रेश सांखला, वीरेन्द्र वालिया, राजेश भाटिया, विकास जैन, सीमा शर्मा, मोहन सत्यानी, धर्मराज गौतम, राजू धावा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजस्थान होगा शिक्षा में देश का अग्रणी प्रदेश – प्रो. देवनानी
शिक्षा मंत्राी ने सरकारी स्कूलों में प्ले स्कूल की तर्ज पर किया शिशु वाटिका का लोकार्पण
प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में खुलेगी शिशु वाटिकाएं
अजमेर। शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान आगामी कुछ वर्षों में शिक्षा के क्षेत्रा में देश का अग्रणी राज्य होगा। राज्य सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों के विकास के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयत्न कर रही है। शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी इसमें पूरे मन से सहयोग करना होगा। सरकार विद्यार्थियों की सुविधा एवं उनके शैक्षिक उन्नयन को ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है। प्रदेश में कई दशकों बाद विभिन्न विषयों की डी.पी.सी. रिक्त पदों पर भर्ती तथा कक्षा 1 से 12 तक एक ही स्कूल में पढ़ाई जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूडोल में प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित की गई शिशु वाटिका का लोकार्पण किया। शिशु वाटिका में छोटे स्कूली बच्चों के लिए खिलौने, खेल के उपकरण, प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्कारवान शिक्षा एवं शिक्षाप्रद फिल्मों के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्थाएं की गई है। शिक्षा मंत्राी ने इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह की शिशु वाटिकाएं प्रारम्भ करने का प्रयास किया जाएगा।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्रा में अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए कई नये निर्णय और नवाचार किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों मंे विद्यार्थियों का ठहराव सुनिश्चित करने एवं विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक विद्यालय को कक्षा एक से 12 तक की पढ़ाई के लिए तैयार करने का निर्णय लिया है। इस स्कूल पर शिशु बाडी से लेकर उच्च माध्यमिक कक्षाओं में अधिकांश विषयों की पढ़ाई एवं पूर्ण स्टाफ उपलब्ध होगा। अगले सत्रा से ऐसे करीब दस हजार विद्यालय उपलब्ध होंगे। राज्य में पहली बार विभाग को एक साथ 142 जिला शिक्षा अधिकारी उपलब्ध होंगे। इन अधिकारियों को विप्रो के अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा 10 दिन की विशेष टेªनिंग देकर नेतृत्व के गुर सिखाए जाएंगे।
प्रो.देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को भी गंभीरता से लिया है। विभिन्न विषयों की नियमित डी.पी.सी. के साथ ही अब वाणिज्य, चित्राकला, कृषि एवं संगीत सहित कई ऐसे विषयों की डी.पी.सी. भी की जा रही है जो कई दशकों से लम्बित थी। प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए पुराने नियमों को बदला गया है। महिलाओं को भी नये नियमों में लाभ मिलेगा।
उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए भी हर संभव प्रयत्न कर रही है। उन्हंे मुफ्त शिक्षा, मुफ्त पुस्तकें, साईकिल, लैपटॉप, छात्रावृति, के साथ ही निजी स्कूलों की तुलना में ज्यादा योग्य शिक्षकों से पढ़ाई उपलब्ध करायी जा रही है। राज्य सरकार के यह प्रयास आगामी कुछ वर्षों में सकारात्मक रूप से सामने आएंगे और राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में देश का अग्रणी प्रदेश एवं अजमेर अग्रणी जिला होगा।
प्रो.देवनानी ने शिक्षकों से अपील की कि वे स्वयं को वेतनभोगी कर्मचारी न मानकर अपने आपको विद्यार्थियों के भविष्य निर्माता के रूप मंे देखे तो निश्चित रूप से बेहतर परिणाम सामने आएंगे। राज्य सरकार आगामी शिक्षण सत्रा में नामांकन वृद्धि के लिए गंभीरता से प्रयत्न कर रही है । इसमें सभी को सहयोग करना होगा। अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। अभिभावक भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।
उन्होंने शिशु वाटिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल और मनोरंजन के साथ पढ़ाई का यह तरीका निश्चित रूप से सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों के भी निराकरण का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार गांवों के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है । गांवों में सुविधाओं के विस्तार एवं नये विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्रा में भी ग्रामीण क्षेत्रों में परिस्थितियां बेहतर हुई है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं । राज्य सरकार ने विद्यालयों में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी है। श्री रावत ने स्कूल में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्री शमशेर सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य श्री भींया सिंह रावत, सरपंच सुमित्रा रावत सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्राी ने स्कूल में विद्यार्थियों को गणवेश वितरण भी किया।
देश के संविधान में डॉ. अम्बेडकर का योगदान महत्वपूर्ण -प्रो. देवनानी
अजमेर। शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत के संविधान निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। विद्यार्थी और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी ने सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहागल में आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर से हमें जाति के आधार पर भेदभाव एवं छुआछूत आदि से दूर रहने की सीख लेनी चाहिए। डॉ.अम्बेडकर ने देश के संविधान निर्माण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उनका जीवन हमें व्यवहार में समानता लाने की सीख देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हनुमान सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

संत कंवर राम साहब की प्रतिमा की स्थापना
अजमेर । प्रसिद्ध संत श्री कंवर राम साहब की 130 वीं जयंती पर आज सोमवार को फॉयसागर रोड स्थित संत कंवर राम कॉलोनी के मुख्य द्वार पर संत की प्रतिमा की विधि विधान पूर्वक स्थापना की गई। कॉलोनी में विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किए गए।
संत कंवरराम कॉलोनी में संत की मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी थे
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि संत कंवरराम के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। हमें उनके सद्विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें जीवन में अपनाना चाहिए।
सोमवार को मूर्ति स्थापना से पूर्व कॉलोनी स्थित संत कुटीर से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। इसमें कॉलोनी की सभी महिलाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके पश्चात विधि विधान से संत कंवर राम साहब की प्रतिमा की स्थापना की गई। इस अवसर पर कई संतों के साथ कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार शिवनानी, संरक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार रामचन्दानी एवं सचिव श्री गोविन्द खटवानी सहित अन्य पदाधिकारी व कॉलोनीवासी उपस्थित थे। इस मौके पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!