
जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक ने झंडे के जूलूस के अवसर पर कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखने के लिए दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार माथुर दरगाह गेस्ट हाउस, लंगरखाना गली एवं निजाम गेट तथा तहसीलदर श्री रामकुमार टाडा बुलन्द दरवाजा व दरगाह शरीफ परिसर में व्यवस्था देखेंगे।