वार्ड 26 में हिम्मतनगर हरिजन बस्ती व कैलाशपुरी, विकासपुरी, शान्तिपुरा में नाला निर्माण का शुभारम्भ
वार्ड 50 में घूघरा घाटी कच्ची बस्ती क्षेत्र व लोहाखान क्षेत्र में सड़क निर्माण का शुभारम्भ
अजमेर, 14 अप्रेल, 2015। शिक्षा राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रो.वासुदेव देवनानी के अथक प्रयासों से आज अम्बेडकर जयन्ति के दिन हिम्मतनगर हरिजन बस्ती में नाले का निर्माण एवं घूघरा घाटी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराकर दलित बस्तियों को सौगात दी साथ ही लोहाखान क्षेत्र में भी सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया।
देवनानी ने बताया कि हिम्मत नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में स्थित क्षतिग्रस्त व जीर्ण-शीर्ण नाले के कारण क्षेत्र में गन्दगी रहने से प्रदूषण व्याप्त रहता था जिससे हमेशा बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी रहती थी। उनकी अनुशंषा पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में नाले का निर्माण कराये जाने हेतु 60 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। नाला निर्माण के इस कार्य में हिम्मतनगर के अतिरिक्त वार्ड 26 के शान्तिपुरा, कैलाशपुरी व विकासपुरी क्षेत्र में भी नाले का निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि क्षेत्र की कच्ची बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करवाकर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिम्मत नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में पूर्व में उनके विधायक कोष से सड़कों व नालियों का निर्माण कराया गया था।
इसके अतिरिक्त देवनानी ने आज वार्ड 50 स्थित घूघरा घाटी कच्ची बस्ती क्षेत्र में विधायक कोष के 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क तथा लोहाखान कल्पवृक्ष क्षेत्र में 3 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का भी शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, शहर जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, श्रीकिशन सोनगरा, नीरज जैन, महैन्द्र जादम, राजेन्द्र राठौड़, दयालराम सवासिया, गंगाराम सैनी, रमेश टेलर, राजेश शर्मा, के.जी. पाराशर, रामसिंह पंवार, के.जी. गोयल, रविन्द्र जसौरिया, अशोक शर्मा, धर्मीचन्द जैन, कांता चौहान, चन्द्रेश राय, त्रिलोक जादम, श्यामसुन्दर पंवार, कुन्दन सिंह नरूका, संजय भाटी, रणवीर सैनी, दिलीप माथुर, रमेश पण्डित, पन्नालाल भाटी, देवेन्द्र जादम, अजीत मरोठिया आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।