शिक्षक संघ नामांकन बढ़ाने और गुणवत्ता वृद्धि में सहयोग करे

अजमेर, 16 अप्रैल। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शिक्षक संगठनों का आह्वान किया है कि वे विद्यालयो में नामांकन बढ़ाने और षिक्षा में गुणवत्ता के लिए राज्य सरकार के सहयोगी बनकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि षिक्षक संगठनों की मान्यता के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी साथ ही प्रक्रिया के स्वरूप पर विचार किया जाएगा। उन्होंने षिक्षक संगठनों से शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में स्कूलों के बढ़ाए समय को मन से स्वीकार कर इस राष्ट्रीय कार्य में सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया।
श्री देवनानी ने आज यहां शासन सचिवालय में विभिन्न षिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से पृथक-पृथक संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेष में शैक्षणिक सुधार के लिए प्रारंभ की गयी प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने राजस्थान को देष का अग्रणी षिक्षा राज्य बनाने के लिए मिलकर प्रयास किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि षिक्षकों के हित के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
षिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि अब प्रदेष में महिला प्राचार्य भी सह षिक्षा विद्यालयों में प्राचार्य बन सकेंगी। उन्हांेने बताया कि सभी श्रेणियों के षिक्षक पदों पर समान आधार पर पदोन्नतियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेष में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं प्रारंभ करने पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिबंधित जिलों में स्थानान्तरण करने पर भी सरकार विचार कर रही है।
श्री देवनानी ने बताया कि पातेय वेतन, तदर्थ रूप में कार्यरत षिक्षकों के संबंधं में प्रयास किया जाएगा कि पदों के अनुरूप उन्हें समकक्ष पदों पर पदस्थापित किया जाए। उन्हें पदावन्नत नहीं होना पड़े, इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही समानीकरण, स्थानान्तरण के नियम भी बनाए जाएंगे। नव क्रमोन्नत विद्यालयों में पदो ंके आवंटन के नियम भी बनाए जा रहे हैं।
षिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यालयों में कृषि, वाणिज्य, उद्योग, संगीत के तदर्थ पदों पर कार्य कर रहे षिक्षकों की समस्याओं का भी हल निकाले जाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न षिक्षक संघों के प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई वित्त संबंधित मांगो पर वित्त विभाग से चर्चा कर इस सबंध में कार्यवाही किए जाने का भी आष्वासन दिया। सार्वजनिक पुस्तकालय संघ द्वारा रखी गई मांगो पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय सेवा नियमों को भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।
श्री देवनानी ने षिक्षक संघ के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे सरकारी विद्यालयों को आदर्ष रूप में विकसित करने में राज्य सरकार सहयोग करें। षिक्षक संघों से संवाद के अंतर्गत षिक्षा राज्य मंत्री से गुरूवार को राजस्थान षिक्षक संघ (राष्ट्रीय), राजस्थान षिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ (समायोजित), राजस्थान षिक्षक संघ (षेखावत), राजस्थान पुरस्कृत षिक्षक फोरम, राजस्थान षिक्षक संघ (एकीकृत), राजस्थान सार्वजनिक पुस्तकालय संघ, षिक्षक संघ (राधाकृष्णन) ने मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगो ंसे अवगत कराया। श्री देवनानी ने कोई 6 घंटे से अधिक उन्हें सुना और विभिन्न जायज समस्योें का यथा संभव निदान करने का विष्वास दिलाने के साथ ही राज्य के शैक्षिक उन्नयन में सहयोग का आग्रह किया।