उर्स शुरू, प्रशासन के पुख्ता इंतजाम

सफाई के लिए 24 घण्टे तैनात रहेंगे कर्मचारी, दरगाह क्षेत्रा ‘‘नो कंस्ट्रक्शन क्षेत्रा‘‘ घोषित
dargaah-450-360अजमेर, 20 अप्रेल। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 803 वां उर्स आज चांद दिखाई देने के साथ ही शुरू हो गया। जिला प्रशासन ने उर्स की व्यवस्थाओं की तैयारी पूरी कर ली है। उर्स के दौरान सफाई कार्य के लिए 450 अतिरिक्त कर्मचारी 24 घण्टे तैनात रहेंगे।
मेला मजिस्ट्रेट श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक के निर्देशन में उर्स की तमाम व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उर्स मेला क्षेत्रा एवं कायड़ व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थलियों पर सड़क, पानी, बिजली एवं सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली गई है। मेला क्षेत्रा में जायरीन को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।
श्री यादव ने बताया कि सहायक मेला मजिस्ट्रेट श्री कानाराम एवं श्री संजय कुमार माथुर के साथ ही मेले के लिए तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्रा पर तैनात है। सभी व्यवस्थाओं की प्रतिदिन माॅनिटीरिंग की जा रही है। पुलिस के अधिकारी एवं जवान भी पूरे मेला क्षेत्रा में सजगता से तैनात कर दिए गए हैं।
नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने बताया कि उर्स के दौरान सफाई की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। मेला क्षेत्रा  के साथ ही दोनों विश्राम स्थलियों पर नियमित सफाई कर्मचारी के साथ 450 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। प्रतिदिन तीन शिफ्टों में सफाई करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्रा में लावारिस घूमने वाले पशुओं को कांजी हाउस में छोड़ा गया है। साथ ही गौपालकों एवं सुअर पालकों को पाबंद किया गया है कि 30 अप्रेल तक अपने जानवरों को बाड़े में ही बंद रखें। इसका उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही दरगाह क्षेत्रा में नो कंस्ट्रक्शन जोन भी घोषित किया गया है। उर्स मेले के दौरान यहां किसी भी तरह के निर्माण पर पाबंदी रहेगी।
error: Content is protected !!