अजमेर, 20 अप्रेल। उर्स मेला-2015 के दौरान आगामी 29 मई तक विद्युत वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए विद्युत अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के दौरान चैबीसों घंटे कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने शहर के सभी सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह तकनीकी कर्मचारियों को मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित चैबीसों घंटे अपनी सेवाए देने के लिये तैयार रहे। अभियंताओं को निर्देश दिये गये है कि वह आपस में दूरभाष के जरिए संपर्क में रहे तथा अपने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनाये रखें।
अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मोती कटला में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अभियंता श्री विकास भारद्वाज को बनाया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 9413391615 है। इनकी सहायता के लिये इस अवधि के दौरान सहायक अभियंता श्री पी. एल. तुनगरिया (डी-तृतीय) को सायं 7 से मध्य रात्रि 12 बजे तक एवं श्री एस. के. श्रीवास्तव (मीटर) को मध्य रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक मोती कटला कन्ट्रोल रूम पर लगाया गया है। इनके अलावा मोती कटला में अलग-अलग समय के लिये जगबीर यादव कनिष्ठ अभियंता को प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक के लिए, शिवचरण बैरवा कनिष्ठ अभियंता को प्रातः 8 से सांय 4 बजे तक के लिए, मनीष दत्ता कनिष्ठ अभियंता को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, पंकज जांगिड़ कनिष्ठ अभियंता को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, विपिन सेन कनिष्ठ अभियंता को सायं 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक, रवि खण्डेलवाल कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक तथा मदन मोहन गोयल कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि 33/11 केवी लौंगिया सब स्टेशन पर पुनीत शर्मा कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा प्रवीण मेहरिया को रात्रि 12 बजे से 8 बजे तक लगाया गया है। इसके अलावा पाॅवर हाऊस सब स्टेशन पर एस. के. गुप्ता सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा सुधीर पाठक कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक लगाया गया है। हजारी बाग सब स्टेशन पर भुपेन्द्र सिंह सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक, रविन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा राहुल कुन्दरा कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक लगाया गया है। इसी प्रकार विपुल सैनी कनिष्ठ अभियंता को सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक विश्राम स्थली ट्रांसपोर्ट नगर एवं एचएमटी सब स्टेशन पर, अंकित जैन कनिष्ठ अभियंता को सायं 7 से 12 बजे तक रीजनल काॅलेज पर, गोविन्द पेसवानी सहायक अभियंता को सायं 7 बजे से 12 बजे तक वैशाली नगर सब स्टेशन पर, मुकुल कुलश्रेष्ठ सहायक अभियंता को सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक तथा प्रतीक शर्मा कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक जे.एल.एन. अस्पताल सब स्टेशन पर, नीरज गुप्ता कनिष्ठ अभियंता को सायं 7 बजे से 12 बजे तक शास्त्राीनगर सबस्टेशन पर, वी. डी. जांगीड़ कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक वैशाली नगर सब स्टेशन पर, हरीश मालव सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक, पारूल सनयाल कनिष्ठ अभियंता को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक, अरविन्द कंवर कनिष्ठ अभियंता को रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक व पुष्पेन्द्र कनिष्ठ अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक कायड़ विश्रामस्थली पर तथा के. एस. खालसा सहायक अभियंता को सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक 33/11 केवी के.ई.एम. सब स्टेशन पर लगाया गया है।
—000—
81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 20 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 89 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 81 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 10 लाख 92 हजार 502 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 20 अप्रेल को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि झुंझुनूं वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर चोरी पकड़कर 52 हजार 502 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 42 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 6 लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं डूंगरपुर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 9 प्रकरण दर्ज कर कुल 3 प्रकरणों का निस्तारण कर 23 हजार 551 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 2 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 7 हजार 239 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार रींगस में एक प्रकरण में 14 हजार 312 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 20 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 21 अप्रेल मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 21 अप्रेल को सेदरिया, हरराजपुरा, राजियावास, चैसला, भदूण, बेवन्जा, बड़ली, टांटोटी, कालेड़ा कृष्ण गोपाल एवं मेहरूंकला के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 21 अप्रेल को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊँटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन कानस पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नागेलाव पर आयोजित होगी।