अजमेर 21 अप्रेल। राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह की ओर से आज अजमेर में प्रसिद्घ सूफी हजरत ख्वाजा मोईद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर 803 वें उर्स की पहली रजब को चादर पेश की गई ।
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के सुपौत्र श्री संदीप कुमार सिंह, राज्यपाल के परिसहाय मेजर मनन व सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने आज प्रात: दरगाह में यह चादर पेश की।
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने चादर के साथ भेजे गये अपने संदेश में कहा कि
”मुझे खुशी है कि सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 803 वां सालाना उर्स 15 अपे्रल 2015 से 24 अपे्रल 2015 तक अजमेर में मनाया जा रहा है।
ख्वाजा साहब ने इन्सानी मोहब्बत का पैगाम दिया। गरीब और यतीमों की मदद करने के कारण ही उन्हें गरीब नवाज के रूप में जाना जाता है।
सलाना उर्स के मुबारक मौके पर मैं, प्रदेशवासियों को बधाई देता हूॅ। मैं, प्रदेश की खुशहाली और समृद्घि के लिए दुआ करता हूॅं।
जियारत के लिए यहां आ रहे जायरीनों को मुबारकबाद।
नेक ख्वाहिशात के साथ ”
ये संदेश जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. लोकेश शर्मा ने पढ़कर सुनाया । खादिम श्री मुकद्दस मोईनी ने जियारत कराकर सभी की दस्तारबंदी की और तबर्रूक भेंट किया। अंजुमन कमेटी के दफ्तर में अंजुमन के सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा ने भी दस्तारबंदी कर राज्यपाल के लिए तबुर्रूक दिया। दरगाह कमेटी की ओर से भी दस्तारबंदी कर तबुर्रूक भेट किया गया।
