अजमेर 21 अप्रेल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर दरगाह में कल 22 अप्रेल को प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर चादर चढ़ायी जाएंगी।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी प्रधानमंत्री की ओर से चादर लेकर कल 22 अप्रेल को प्रात: साढ़े 9 बजे हैलिकॉप्टर से घूघरा हैलीपेड आएंगे और 9.50 बजे से 11 बजे तक दरगाह में रहकर चादर पेश करेंगे। श्री नकवी 11 बजे दरगाह से रवाना होकर घूघरा हैलीपेड पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
