अजमेर, 21 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मियों को एक जनवरी, 2015 से 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत की गई है। निगम कर्मियों को जनवरी, 2015 से 107 प्रतिशत के स्थान पर 113 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन ने बताया कि यह महंगाई भत्ता निगम कर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा, जिसमें रनिंग पे बेण्ड व ग्रेड पे शामिल है। निगम कर्मियों को बढ़ा हुआ 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता अप्रेल, 2015 के वेतन में लगाया जायेगा। जबकि जनवरी से मार्च माह की एरियर राशि दो समान किश्तों में अप्रेल व मई, 2015 के वेतन के साथ देय होगी, जो मई एवं जून, 2015 माह में मिलेगी।
पैंशनर्स का भी महंगाई भत्ता बढ़ा-
निगम के लेखाधिकारी (राजस्व) ने बताया कि समस्त पैंशनर्स को राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक जनवरी, 2015 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 6 प्रतिशत होगी। निगम पैंशनर्स को अब पैंशन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 113 प्रतिशत अप्रेल माह की पैंशन के साथ मिलेगा। जबकि जनवरी से मार्च, 2015 माह की एरियर राशि भी अप्रेल माह की पेंशन के साथ देय होगी, जो मई, 2015 में मिलेगी।
—000—
75 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 21 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 88 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 75 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 8 लाख 94 हजार 850 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 21 अप्रेल को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि नागौर वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानांे पर चोरी पकड़ते हुए एक लाख 9 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर चोरी पकड़कर 75 हजार 850 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर चोरी पकड़कर 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं डूंगरपुर वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर 2 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 15 प्रकरण दर्ज कर कुल 10 प्रकरणों का निस्तारण कर 46 हजार 744 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 7 हजार 252 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 3 हजार 828 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं झुंझुनूं में एक प्रकरण में 5 हजार 957 रूपए, बड़ी सादड़ी में 4 प्रकरणों में 16 हजार 736 रूपए, प्रतापगढ़ में एक प्रकरण में 5 हजार 782 रूपए, डूंगरपुर में एक प्रकरण में 2 हजार 245 रूपए तथा सलूम्बर में एक प्रकरण में 4 हजार 944 रूपए की राशि वसूल की गई।