ब्यावर, 23 अप्रैल। उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आगामी 30 अप्रैल को सायं 5 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में आहूत की है। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ ही ब्यावर विधायक, नगर परिषद सभापति एवं जवाजा प्रधान को आमंत्रित किया गया है।
इस आशय की जानकारी एसडीओ भगवती प्रसाद ने बैठक आयोजन संबंधी सूचना में दी।
टॉडगढ़ मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई बैठक में कुल 55 आवेदन पत्रा
ब्यावर, 23 अप्रैल। अजमेर जिला के जनसुनवाई पर्यवेक्षक राष्ट्रदीप यादव की मौजूदगी में गुरूवार को टॉडगढ़ मुख्यालय पर आयोजित हुई सम्पर्क जन सुनवाई बैठक में विभिन्न 55 आवेदन प्राप्त हुए।
तहसीलदार टॉडगढ के अनुसार जन सुनवाई बैठक में टॉडगढ़ सरपंच रेखा कंवर , मालातों की बैर की सरपंच श्रीमती रेखा सहित टॉडगढ़ क्षेत्राकी ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित पंचायत समिति/जिला परिषद सदस्य, ग्रामीणजन तथा राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार, गिरदावर पूरण सिंह चौहान, महिला व बाल विकास की पर्यवेक्षक दुर्गेश शर्मा, विद्युत निगम के जवाजा सहायकअभियन्ता श्री भाटी , जलदाय अभियांत्रिकी विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता श्रीमती लता माहेश्वरी, पशु पालन के विकास शर्मा , शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनसुनवाई बैठक में टॉडगढ़ तहसील क्षेत्रा से कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के जिला स्तरीय पर्यवेक्षक के निर्देशानुसार राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज़ किये जाने वाले उक्त प्रकरणों को नियत समयावधि में निस्तारण करतेहुए पीड़ित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों को पाबंद किया गया।