विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के तत्वावधान में योग सत्र का आयोजन रविवार 3 मई 2015 से प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक गाँधी भवन उद्यान, आदर्श नगर, अजमेर में किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि यह योग सत्र 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के महिला एवं पुरूषों के लिए आयोजित किया जा रहा है। शिविर में पातंजल योग दर्शन पर आधारित योगाभ्यास का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योग शिविर हेतु पंजीकरण विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर के शिव मंदिर के पास, भजन गंज स्थित कार्यालय पर किया जा रहा है।
(डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा)
विभाग प्रमुख
9414259410