बीमा एवं मोटरगाड़ी वाहन दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर। तालुका विविध सेवा समिति ब्यावर के तत्वावधान में आगामी 9 मई (द्वितीय शनिवार) को ब्यावर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बीमा संबंधी प्रकरणों एवं मोटर गाड़ी वाहन दुर्घटना अधिनियम (एमएसीटी) प्रकरणों का निस्तारण राज़ीनामा के आधार पर किया जाएगा। इस आशय की जानकारी सचिव, तालुका विविध सेवा समिति ब्यावर ने दी।
समिति सचिव के अनुसार तालुका विविध सेवा समिति द्वारा आमजन एवं अधिवक्तागण से अपील है कि अधिक से अधिक प्रकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु प्रस्तुत कर समुचित सहयोग करें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाने से समय व धन की बचत होती है। साथही लम्बित प्रकरणों का अंतिम रूपसे निस्तारण होने से संबंधित पक्ष हेतु भी राहतमंद होता है। अतः संबंधित पक्षों को चाहिए कि वे इस सुनहरे अवसर का अवश्य फायदा उठाएं।
–00–
एक मई को श्रमिक दिवस
ब्यावर /अजमेर, 29 अप्रेल। प्रतिवर्ष एक मई को सद्भावना व हर्ष और उल्लास के साथ ‘‘श्रमिक दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त के अनुसार इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्ेश्य से संभाग के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों से तथा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधकों से अपील कर यह अपेक्षा की जाती है कि वे एक मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर श्रमिक दिवस मनाने में सहयोग करेंगे।
–00–
गौरव सैनानियों की रैली नसीराबाद में 3 मई को
ब्यावर/ अजमेर, 29 अप्रेल। अजमेर जिले के गौरव सैनानियों (पूर्व सैनिकों) एवं वीरांगनाओं के कल्याण हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय तथा मुख्यालय 475 इन्जिनियर ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में 3 मई को प्रातः 11 बजे केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में गौरव सैनानियों की रैली आयोजित की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर बनवारी लाल के अनुसार पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं के कल्याणार्थ आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक करेंगी जबकि मुख्य अतिथि निदेशक सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान ब्रिगेडियर एस.के. शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि स्टेशन कमांडर नसीराबाद ब्रिगेडियर अनिमेश गांगुली होंगे।