प्रो. सांवर लाल जाट कल से अजमेर जिले के दौरे पर

 सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर, 29 अप्रेल। केन्द्रीय जलसंसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट कल 30 अप्रेल से 4 मई 2015 तक अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रो. जाट कल 30 अप्रेल को सांय 5.30 बजे विजयनगर में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम अजमेर स्थित सर्किट हाउस में करेंगे। एक मई को प्रातः 10 बजे करांटी में 108 कुण्डीय विराट गौ पुष्टि महायज्ञ के समापन समारोह में शामिल होंगे एवं प्रातः 11 बजे योगमाया मन्दिर गोवलिया में आयोजित यज्ञ के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। अगले दिन 2 मई को अजमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अजमेर में करेंगे।
केन्द्रीय जलसंसाधन राज्यमंत्राी प्रो. जाट 3 मई को प्रातः 11 बजे तहसील आमेट के लोढियाना में कस्तुरी बाई हजारी लाल जाट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अजमेर में करेंगे। अगले दिन 4 मई को प्रातः 11 बजे नागोला में आयोजित यज्ञ के समापन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे नसीराबाद के लोहरवाडा में रेगर समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। सांय 4 बजे पंचायत समिति मसूदा के रामगढ़ में नवनिर्मित 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
error: Content is protected !!