पत्रों को पुलिस नहीं दे रही तवज्जो, पानी चोरों के हौसले बुलन्द

विधायक ने दिये कार्यवाही के निर्देश
bhagirath choudhary thumbमनोज सारस्वत- अरांई। गर्मी के मौसम के चलते अरांई के ग्रामीण इलाक ों में आ रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही को पुलिस तवज्जा नहीं दे रही है। साथ ही अधिकारियों की पिछले छ:माह से की जा रही मांग के बावजूद अरांई, बोराडा, बान्दरसिन्दरी के थानाधिकारियों द्वारा अवैध कनेक् शन धारकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज नहीं कर लारपरवाही बरती जा रही है। विभाग द्वारा ७२ घंटे की अन्तराल में आपूर्ति देने के बावजूद अवैध कनेक् शनों के कारण आमजन को पानी की किल्लत का सामना करना पड रहा है। इसके चलते अवैध कनेक् शन कर्ताओं के हौसले बुलन्द है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरांई क्षेत्र मेंं बिछी बिसलपुर की मैन लाईन में ३०० व वितरण लाईन में करीब ५०० से अधिक अवैध कनेक् शन है। गत एक माह से अभियान चलाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा कनैक् शन हटाने के बावजूद बाहुबलियों द्वारा १५० से २०० अवैध कनेक् शन दुबारा कर लिये गये। ऐसी स्थिति में सम्बन्धित थानाधिकारियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा नामजद रिपोट से अवगत करवाने के बावजूद कार्यवाही नहीं की गई। मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक भागीरथ चौधरी ने साधारण सभा की बैठक के दौरान थाने में रिपोर्ट दर्ज करने हेतू निर्देश दिये । ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आ रही बाधायें दूर हो सके।

सूखी पड़ी है खेलियां :- भारतीय किसान संघ अध्यक्ष उमराव गौरेली ने प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते जानवरों के लिए बनाई गई खेलिया खाली पडी रहने पर रोष जताया। किसान संघ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेज टैंकर व्यवस्थाओं के माध्यम से खेलियों को भरवाने की मांग की।

इनका कहना :-
वितरण लाईन में से अवैध कनेक् शन हटवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया है। साथ ही अवैध कनेक् शन धारकों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों व पुलिस महकमें को अवगत करा दिया गया है। अवैध कनेक् शन हटाने का अभियान विभाग द्वारा जारी है।
-जगदीश गुलानिया, सहायक अभियन्ता, अरांई।

सान्दोलिया पंचायत में इन्टरनेट का बिल 6 लाख
ग्रामसेवक सहित अधिकारियों के उड़े होश
अरांई। समीपवर्ती ग्राम पंचायत सान्दोलिया ग्राम पंचायत में स्थापित अटल सेवा केन्द्र में इन्टरनेट का बिल ६ लाख रूपये का आते ही ग्रामसेवक सहित पंचायत समिति के अधिकारियों के भी होश उड गये है। मामले को लेकर अधिकारी व कर्मचारी भी चिन्तित हो गये है। साथ ही एनओएफन प्रोजेक्ट की शुरूआत के बाद पहली दफा भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड द्वारा पहली बार बिल भेजे गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सान्दोलिया ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक नाथूलाल छीपा ने बताया कि टेलीफोन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सान्दोलिया के अटल सेवा केन्द्र के नाम पांच छह महिनों के बिल एक साथ भेजे गये है। जिसमें भुगतान योग्य राशि छ लाख रूपये है। जबकि महिनें में कई दफा ग्राम पंचायत स्तर पर इन्टरेनट व्यवस्थायें गडबडाई हुई रहती है। ग्रामसेवक ने बताया कि इन्टरनेट का उपभोग इतनी मात्रा में ग्राम पंचायत कैसे कर सकती है। उक्त भुगतान को चुकाने के लिए ग्राम पंचायत के पास किसी भी प्रकार का मद उपलब्ध नहीं है। साथ ही पहली बार बिल आने को लेकर ग्रामसेवक भी अचम्बित है। ग्रामसेवक छीपा ने कार्यवाहक विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद रेगर को मामले की जानकारी देकर दिशा निर्देश मागें है।

इनका कहना :-
टेलीफोन विभाग के उच्च अधिकारियों क ो पत्र लिखकर जानकारी ली जायेगी।
-हनुमान प्रसाद रेगर, कार्यवाहक विकास अधिकारी, पंचायत समिति अरांई।

error: Content is protected !!