संस्कृति द स्कूल में एन.सी.सी. कार्यषाला

DSC09146DSC09176अजमेर। एन.सी.सी. की 5 राजस्थान गर्ल्स बटालियन, उदयपुर के सानिध्य में संस्कृति द स्कूल में एन.सी.सी. की महिला जूनियर विंग का रजिस्ट्रेषन सम्पन्न हुआ । इसी के तहत कैप्टन निष्ठा एवं हवलदार लज्जाराम के सानिध्य में विद्यालय में एन.सी.सी. की वर्कषॉप का आयोजन किया गया । वर्कषोप को सम्बोधित करते हुए कैप्टन निष्ठा ने छात्राओं को एन.सी.सी. का महत्व समझाया, उन्होंने बतलाया कि एन.सी.सी. एकता और अनुषासन का प्रतीक है, इससे हमें सेवा और देष की सुरक्षा की सीख मिलती है। उन्होंने एन.सी.सी. से होने वाले लाभ की विस्तृत विवेचना की। स्कूल की छात्राओं ने इस वर्कषॉप में उत्साह पूर्वक भाग लिया । उन्होंने एन.सी.सी. उसकी कार्यषैली आदि पर विभिन्न प्रकार के प्रष्न पूछे । कैप्टन ने सभी की उत्सुकता को शांत करने हेतु उनके संतोषजनक जवाब दिये। अंत में विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी ने एन.सी.सी. का सेना में महत्व समझाया इसकी उपयोगिता की जानकारी दी एवं सभी का धन्यवाद अदा किया। इस कार्यषाला का आयोजन विद्यालय की महिला विग की इन्चार्ज श्रीमती नीतू सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!