803 वें उर्स का विशेष समापन समारोह 3 मई को

विदेश राज्य मंत्राी जनरल वी.के. सिंह होंगे मुख्य अतिथि
V K Singhअजमेर, एक मई। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स का विशेष समापन समारोह अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम ख्वाजा साहब सैयदजादगान द्वारा दरगाह शरीफ के महफिल खाने में आगामी 3 मई को प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि विदेश राज्यमंत्राी जनरल वी.के. सिंह होंगे।
अंजुमन सैयदजादगान के अध्यक्ष हाजी सैयद हिसामुद्दीन नियाजी ने बताया कि समापन समारोह में शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महापौर कमल बाकोलिया, छोटी दुनिया के संपादक श्री संतोष भारती, यूनिवर्सल एसोसिएशन फाॅर स्पीरिचुएल एवेयरनेस के संस्थापक अध्यक्ष पंडित एन. के. शर्मा एवं सैक्यूलर कयामत के संपादक श्री कारी एम. मियां मजहरी बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे।
error: Content is protected !!