पुष्कर।बार एसोसिएशन पुष्कर के अधिवक्ता श्री शंकर लाल चौहान का कुछ माह पूर्व देहांत हो गया था।इस पर बार एसोसिएशन द्वारा एडवोकेट वेलफेयर फण्ड बार काउन्सिल ऑफ़ राजस्थान जोधपुर से मृतक अधिवक्ता के परिवार को फण्ड में से सहायता देने का निवेदन किया था।बार काउन्सिल ने इस पर विचार करते हुए म्रतक अधिवक्ता की पत्नी श्रीमती मन्जू के नाम 248623 /- रुपये दो लाख अड़तालीस हजार छः सौ तैइस का चेक भेजा।जो बार एसोसिएशन पुष्कर के अध्यक्ष एस.के.पाराशर व वरिष्ठ अधिवक्ता एस.के.चौधरी ने मृतक अधिवक्ता की पत्नी और पुत्र को सौपा।
इस अवसर पर अधिवक्ता मुनेश तिवारी, पुरुषोत्तम जाखेटिया, के.यू.खान,संदीप पाराशर, नन्दकिशोर बाकोलिया, एल.एन.पाराशर,पुष्करनारायण,जगदी
भवदीय
( नन्दकिशोर बाकोलिया,एडवोकेट)
