अजमेर डेयरी ने छाछ चार रूपये सस्ती की

पशु आहार पर बढ़ायी गई दरें वापस ली – रामचन्द्र चैधरी 
r c choudhry 1अजमेर।  अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने बढ़ती हुई गर्मी और आम लोंगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डेयरी की छाछ को कल 9 मई से चार रूपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। कल से छाछ 24 के बजाए 20 रूपये प्रति लीटर उपलब्ध हांेगी।
श्री चैधरी ने आज अजमेर में पत्राकारों को बताया कि पांच मई को जयपुर में कृषि, पशुपालन एवं डेयरी मंत्राी श्री प्रभुलाल सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न एक बैठक में गत दिनों पशु आहार पर बढ़ायी गई दरों को वापस कम करने का निर्णय लिया है जिससे पशु आहार 25 रूपये प्रति बैग सस्ता होगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में गोपालन राज्य मंत्राी श्री ओटाराम देवासी सहित राजस्थान के समस्त दुग्ध संघों के अध्यय एवं प्रबन्ध संचालक मौजूद थे।
श्री चैधरी ने यह भी जानकारी दी कि बैमौसम वर्षा तथा कई जिलों में अकाल की स्थिति उत्पन्न होने से पशु पालकों को राहत देने के लिए एक पैकेज भी तैयार किया गया है जिसके तहत दूध के खरीद मूल्यों पर दो रूपये किलो प्रोत्साहन राशि व पशु आहार पर दो रूपये किलो अनुदान देने का निर्णय लिया गया । चारा अभाव क्षेत्रा में चारा पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के चुनाव इसी माह प्रारम्भ कर दिए जाएगे और जिला दुग्ध संघों के चुनाव निर्धारित अवधि में आगामी अगस्त माह तक पूर्ण हो जाएंगे।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में दूध व घी में मिलावट की रोकथाम के लिए संभाग स्तर पर मोबाईल लैब यूनिट का गठन किया जा रहा है। घी डीलरों द्वारा बल्क में सरस घी खरीदनें पर दी जा रही विशेष रियायतें 11 मई से समाप्त मानी जाएगी।
श्री चैधरी ने बताया कि अजमेर दुग्ध संघ के संचालक मंडल की सम्पन्न बैठक में अजमेर डेयरी के चंहुमुखी विकास हेतु एन.पी.डी.डी. योजना के तहत 25 करोड़ रूपये की योजना को अंतिम रूप दिया गया है। अब यह योजना जिले की दुग्ध सहकारी समितियों में लागू होगी। इसके तहत 50 प्रतिशत अनुदान एन.डी.डी.बी. व भारत सरकार के सहयोग से दी जाएगी तथा शेष हिस्सा दुग्ध संघ व समितियों द्वारा अपने स्तर पर वहन किया जाएगा। जिले के दुग्ध उत्पादकों को समयबद्ध भुगतान किया जाएगा।
error: Content is protected !!