अजमेर । दिनभर तेज गर्मी के बाद सोमवार शाम को अचानक मौसम पलटा। तेज हवाओं के साथ बूूंदाबांदी हुई। इससे सड़कें गीली हो गई। सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट रही। सूर्य उदय के कुछ देर बाद ही धूप तेज होती चली गई और मौसम में गर्मी का असर तेज होता चला गया। दिन में शहर की सड़कें और बाजार सूने रहे। लोग पसीने से लथपथ और गर्मी से बेहाल रहे।शाम को शहर में हवा के साथ बादल छा गए और बूंदाबांदी होने लगी। इससे लोगों को तेज गर्मी से काफी राहत मिली। तीर्थ नगरी पुष्कर में भी तेज हवा और धूल भरी आंधी के साथ बरसात हुई । तेज हवा से कई जगह नुकसान भी हुए पुष्कर घाटी पर बिजली का पोल गिरने से यातायात भी बाधित हुआ ।
विजय कुमार हंसराजनी