पृथ्वीराज चौहान जयंति पर इतिहास बोध गोष्ठी का आयोजन 12 को

prithvirajअजमेर 11 मई। भारतीय इतिहास संकलन समिति अजमेर एवं इन्टेक के संयुक्त तत्वावधान में पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर इतिहास बोध गोष्ठी का आयोजन 12 मई को सांय 5 बजे राजकीय संग्रहालय नया बाजार में किया जायेगा।
इस गोष्ठी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन विविध पक्षों के बारे में इतिहासकारों द्वारा आलेख प्रस्तुत किये जायेगें। गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ. एस.डी. मिश्रा, डॉ. शमा खान, डॉ. हरीश बेरी, डॉ. बसन्त सोलंकी, डॉ. विपिन सोलंकी, रतन लाल मीणा, जितेन्द्र जोशी, प्रिति शर्मा एवं डॉ. सोभाग्य गोयल पत्र वाचन करेगें। गोष्ठी की अध्यक्षता पदमश्री सी.पी. देवल करेगें। गोष्ठी में शहर के प्रबुद्ध नागरिक व इतिहास से सम्बन्धित विद्यार्थी भाग लेगें।
डॉ. हरीश बेरी
सचिव
भारतीय इतिहास संकल समिति, अजमेर
मों. 9828254282
error: Content is protected !!