नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें- किशोर कुमार

पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित
किशोर कुमार
किशोर कुमार

अजमेर, 11 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि जिले में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को असुविधा ना हो।

श्री कुमार आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर जिले के कई क्षेत्रों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही है, जिनका शीघ्रातीशीघ्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुचाई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश पेयजल आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो जाएं तो टेंकर जलापूर्ति कर राहत पहुंचाई जानी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से जिले में टेंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली एवं जिन स्थानों पर पेयजल आपूर्ति की ज्यादा समस्या है वहां टेंकर द्वारा राहत पहुंचाने की बात कही। श्री कुमार ने भिनाय से विजयनगर पाईप लाईन में लीकेज, सरवाड के टांटोटी व केबानिया में अवेध कनेक्शन के जलापूर्ति में बाधा, केकडी में अपर्याप्त जलापूर्ति, सिलोरा में मालियों की ढाणी में अवेध कनेक्शन एवं फारकिया में टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए राहत पहुंचाने की बात कही। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि जिले में नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन लीकेज व अवेध कनेक्शन के चलते कुछ समस्याएं है, जिनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। जिले में बीते सप्ताह 43 अवेध कनेक्शन काटे गए, 463 लीकेज दुरूस्त किए गए, 9 टंकियों की सफाई की गई एवं 589 हेडपम्प की मरम्मत की गई है।
एवीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि पाॅवर कट की समस्या नही है। सिलोरा में बिजली के तार लटकने, कानाखेडी में सडक के बीच विद्युत पोल एवं नगीनाबाग क्षेत्रा में एक फीट की गहराई पर विद्युत केबल लाईन की समस्या का जांच कर निस्तारण किया जाएगा। कृषकों के बिजली के बिलों को समायोजित करने की प्रक्रिया जारी है। आरसीएचओ रामलाल चैधरी ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति सामान्य है। मलेरिया का एक रोगी चिन्ह्ति किया गया है। दवाओं का पर्याप्त स्टाॅक मौजूद है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव ने कहा कि जिले में 15 जून से पूर्व सभी नालों व खड्डों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाना आवश्यक है। जिससे माॅनसून के दौरान किसी प्रकार समस्या ना हो। उन्होंने मेयों लिंक रोड नाले की मरम्मत व मलबे की समस्या के संबंध में अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को नालों से मलबा हटवाकर सफाई सुनिश्चिित करने की बात कही। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री जगदीश चन्द्र हेडा ने विधायक व सांसद मद के कार्यो की लंबित तकनीकी स्वीकृति के संबंध में संबंधित विभागों से जानकारी ली।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कुमार ने इस अवसर पर अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नियमित लाॅग-इन कर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण की बात कही। उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर जिले में कुल 1793 प्रकरण लंबित है, जिनमें जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के 98, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 47, पुलिस विभाग के 136, एवीवीएनएल के 65, पशुपालन के 31, एडीए के 18 एवं नगर निगम के 134 प्रकरण लंबित है। उक्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए।
बैठक में प्रोटोकाॅल अधिकारी राष्ट्रदीप यादव, नगर निगम आयुक्त श्रीमती सीमा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!