
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव द्वारा ली गई जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन विभाग द्वारा लगभग 20 हैक्टर क्षेत्रा में बनाएं जाने वाले इस हर्बल गाॅर्डन में औषधि पौधों को लगाया जाएगा जो औषधियांे के लिए काम आएंगे। पुष्कर का वातावरण हर्बल गाॅर्डन के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। वन विभाग द्वारा पुष्कर में भट्बाय के आगे अजमेर बाईपास पर अपने ही विभाग की 20 हैक्टर भूमि चिन्हित की है।
अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री यादव ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्षा से पूर्व निर्धारित भूमि की तारबंदी करवाकर पौधे लगाने का कार्य शुरू करें।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने आनासागर के दूषित हो रहे पानी पर चिन्ता प्रकट करते हुए नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे आनासागर के किनारे पर चल रहे धोबी घाटों को पूरी तरह से बंद कराएं। कपड़े धोने एवं इसमें प्रयोग किए जाने वाले डिटर्जेंट एंव अन्य सामग्री से पानी तेजी से दूषित हो रहा है और इसी दूषित पानी में धुलकर जाने वाले कपड़े शरीर के लिए नुकसानदायी है।
उन्होंने बुढ़ा पुष्कर में पानी की आवक के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 6 करोड़ की परियोजना की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करने, अजमेर के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी देने हेतु सामग्री तैयार करने हेतु कहा।
समिति के सदस्य श्री महेन्द्र विक्रम सिंह ने अजमेर किला में स्थायी रूप से आॅर्ट गैलेरी बनवाने, एडवर्ड मेमोरियल की छतरियों का संधारण कराने, अजमेर और पुष्कर में हेरिटेज वाॅक के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित गाईड नियुक्त करने तथा पुष्कर घाटी में बनाए गए महाराणा प्रताप स्मारक को पूरा कराकर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का अनुरोध किया।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री हजारी लाल शर्मा व पर्यटन अधिकारी श्री रतन लाल तुनवाल ने पर्यटन विकास समिति के माध्यम से कराएं जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कार्यों की अनुपालना भी प्रस्तुत की।