सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाएं-डाॅ. आरूषी मलिक

जनसेवा का मौका व्यर्थ ना जाने दें- श्रीमती सुशील कंवर पलाडा
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने पंचायत समिति मसूदा मे की जनसुनवाई
aarushi a malik thumbअजमेर, 12 मई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को  त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाना चाहिए।
डाॅ. मलिक आज मसूदा पंचायत समिति के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में ग्राम सेवक, पटवारी व तहसीलदार की भूमिका अहम है, उक्त अधिकारी ऐसे अतिक्रमण पर मय पुलिस जाप्ता नियमानुसार कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिससे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मसूदा पंचायत समिति क्षेत्रा की कई ग्राम पंचायतों में बीसलपुर का पानी नही पहुंच रहा है, जिससे आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। अधिकारी क्षेत्रा में पाईप लाईनों के लीकेज दुरूस्त करें एवं अवेध कनेक्शन पर अभियान के तहत मय पुलिस जाप्ता कार्यवाही करें। जिससे टंकियों में पर्याप्त पानी पहुंचे एवं जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न हो। इस अवसर पर उन्होंने सरवाड से मसूदा तक की राईजिंग लाईन में पशुखेलियों व सिंचाई के लिए किए गए अवेध कनेेक्शन पर मय पुलिस जाप्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाडा ने कहा कि जनसेवा का मौका बडे पुण्य का कार्य है, इसे व्यर्थ नही जाने देना चाहिए। अधिकारी जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु अपने स्तर पर नियमानुसार प्रयास करेंगें तो समस्या का निस्तारण अवश्य हो जाएगा। यदि किसी कारणवश समस्या का समाधान ना हा सके तो जनप्रतिनिधि को अवगत कराएं जिससे सरकार के स्तर पर समस्या के निस्तारण हेतु प्रयास किए जा सके। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण एकजुट होकर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेंगे तो आमजन को शीघ्रातीशीघ्र राहत पहुंचाई जा सकेगी।
कलक्टर डाॅ. मलिक ने जनसुनवाई के दौरान महात्मा गंाधी नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत नयागांव, पीपलाज में जाॅब कार्ड नही बनाने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही जाॅबकार्ड बनाए जाएं । जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना के तहत लाभान्वित कर ग्राम विकास के कार्य करवाएं जा सके। ग्राम पंचायत खरवा में अम्बेडकर भवन हेतु आवंटित भूखण्ड पर अतिक्रमण, पाईपलाईन में लीकेज एवं खरवा में पर्याप्त जलापूर्ति की कमी की शिकायतों पर कलेक्टर डाॅ. मलिक ने पटवारी व ग्राम सेवक को मय जाप्ता अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए एवं पाईपलाईन लीकेज व पर्याप्त जलापूर्ति हेतु जलदाय विभाग को अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत हनुतिया में बीसलपुर पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने, पीपलाज में जीएसएस की चारदीवारी बनाने, अंधेरीदेवरी में हेडपम्प खराब होने, मसूदा के गोपालसागर व रामतलाई से अवेध अतिक्रमण हटाने, मसूदा की इन्दिरा काॅलोनी में रोड लाईट्स को दुरूस्त करने, शेरगढ में 15 दिवस में एक बार जलापूर्ति, बस्सी, किराप, रामगढ, देवमाली, नयागांव में जलापूर्ति का अभाव, जाम्भोला में गौरवपथ की नाली का निर्माण, नयागांव में जाॅब कार्ड नही बनाने, पीपलाज में आंगनवाडी केन्द्र खुलवाने की मांग, श्योपुरा में विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण, देवपुरा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, वृद्धावस्था पेंशन आदि कई प्रकरणों की जनसुनवाई की गई। कलेक्टर डाॅ. मलिक ने उक्त सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त सभी प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट ली जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया, समाजसेवी श्री भंवरसिंह पलाडा, प्रधान श्री नारायण सिंह रावत, सरपंच, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, विकास अधिकारी, ग्राम सेवक समेत कई जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
error: Content is protected !!