विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा कॉलेज
एवं व्यवसायी युवाओं का आह्वान करते हुए तरु-रणभेरी योग
सत्र का आयोजन 19 मई 2015 से डीएवी महाविद्यालय मैदान पर
प्रातः 5.30 से 7.00 बजे तक किया जाएगा। विवेकानन्द केन्द्र के
विभाग प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि यह सत्र विशेष रूप
से युवाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न
श्वसन अभ्यास, शिथलीकरण, सूर्यनमस्कार, आसन, प्राणायाम
एवं बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता, व्यक्तित्व
विकास एवं तनाव प्रबंधन की तकनीक सिखाई जाएंगी। डॉ. शर्मा
ने बताया कि इस सत्र में 18 से 50 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष
सहभागिता कर सकते हैं तथा इस योग सत्र हेतु पंजीकरण रामगंज
पुलिस चौकी के सामने स्थित स्वदेशी स्टोर पर प्रातः 9.00 से रात्रि
9.00 बजे तक कराया जा सकता है।
(डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा)
विभाग प्रमुख
9414259410