अजमेर की भाजपाई जिला प्रमुख वंदना नोगिया के सरकारी वाहन पर लगी लालबत्ती को जिला परिषद के सीईओ जगदीश चंद हेड़ा ने छीन लिया। हेड़ा ने कहा कि नोगिया को सरकारी वाहन पर लालबत्ती लगाने का अधिकार नहीं है। हालांकि सीईओ की इस कार्यवाही के विरोध में नोगिया ने तुरंत बाजार से नई लालबत्ती मंगवाई और अपने वाहन पर फिर से लगा ली। अब देखना है कि हेड़ा दूसरी लालबत्ती को कब छिनते है? लेकिन अफसरों की इस कार्यवाही से भाजपा के राजनेता घबराएं हुए है। यदि कोई सीईओ सत्तारूढ़ पार्टी की जिला प्रमुख की सार्वजनिक बेइज्जती कर दे तो इसे राजनीति का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा। गंभीर बात तो यह है कि हेड़ा के पास सीईओ का चार्ज है। सीईओ का पद तो खाली पड़ा है।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
