मल्टीपल 323 की अध्यक्षा ललिता दवे इन्टरनेषनल स्तर पर सम्मानित

lalita1lalita3अजमेर लायंस क्लब इन्टरनेषनल की लायनैस मल्टीपल 323 का 42 वां अधिवेषन जयपुर में होटल मेरियर में मल्टीपल अध्यक्ष लायन गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । मल्टीपल की प्रेस सचिव लायनैस आभा गांधी ने बताया कि 3 दिवसीय अधिवेषन में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस एस. एन. जैन, इंन्टरनेषनल डायरेक्टर राजू. वी. मनवानी, लायनैस मल्टीपल अध्यक्षा ललिता दवे, इन्टरनेषनल डायरैक्टर (इन्ड्ोसी) अरूणा ओसवाल थी। सभी अतिथियों ने मेल्विन जौस की तस्वीर पर माल्यार्पण्कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । मल्टीपल अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने अद्घाटन भाषण दिया । इंन्टरनेषनल प्रसिडैट ( इन्ड्ोसी) लायन नरेष अग्रवाल ने 323 के 6 राज्यों के 450 से अधिक क्लबो द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की समीक्षा की । इस अवसर पर लायनैस मल्टीपल 323 की अध्यक्षा ललिता दवे को श्रेष्ठ सेवा कार्यो के लिये अन्तराष्ट्ीय स्तर पर सम्मानित किया गया । सभी अतिथियों ने मल्टीपल में किये जा रहे स्थायी सेवा कार्यो की सराहना करते हुये इसे आगे जारी रखने की आषा व्यक्त की । लायनैस ललिता दवे को सम्मानित किये जाने पर मल्टीपल सविच, पूर्व प्रांतपाल ओ. एल. दवे , आर. के. अजमेरा, विजया त्रिवेदी, प्रांतपाल आषा रामावत आदि ने बधाई देते हुये मल्टीपल के लिये गौरव बताया । अंत में इस भव्य आयोजन के सयांेंजक ई-1 के प्रांतपाल सुमैर जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया ।
लायनैस आभा गांधी
प्रैस सचिव

news sent by vijay kumar hansrajani

error: Content is protected !!