आरोग्य प्लस परियोजना की पहल से प्रभावी रही ग्राम स्वास्थ्य समिति बैठक

आंगनबाडी केन्द्र पर में बैठक में जानकारी देते कॉर्डिनेटर केषावत
आंगनबाडी केन्द्र पर में बैठक में जानकारी देते कॉर्डिनेटर केषावत

सुरजपुरा। समीपस्थ ग्राम जडाना में टीकाकरण दिवस पर आंगनबाडी केन्द्र पर ग्राम सवास्थ्य,स्वच्छता जल एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें पेयजल का मुद्दा छाया। दिषा संस्था अजमेंर की आरोग्य प्लस परियोजना भिनाय ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि सरपंच बद्रीलाल बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टीकाकरण, स्वच्छता षौचालय निर्माण,आंगनबाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओ का पंजीयनआदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । दिषा की पहल पर आयोजित इस बैठक में पेयजल समस्या के लिए जलदाय विभाग को ज्ञापन देने एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं सही करवाने के लिए पंचायत से मदद लेने तथा टीकाकरण कार्य में  आवष्यक सहयोग करने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने केन्द्र पर प्रथम बार व्यवस्थित बैठक करवाते हुए समिति सदस्यो को उनकी कार्य-प्रणाली एवं समिति को ग्राम हित में मिलने वाली दस हजार की राषि खर्च करने के तरीके पर भी सुझाव प्रदान किया।  बैठक में सभी सदस्यो को हर माह समिति की बैठक में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने एवं समाजसेवी लोगो को समिति में जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान केन्द्र एएनएम मीना कुमारी न 28 महिलाओ एवं बच्चो की जांच के साथ टीकाकरण किया गया। बैठक में सरपंच बद्रीलाल बैरवा,एएनएम मीना कुमारी,गीता षर्मा, कार्यकर्ता चन्द्रकान्ता, ग्राम साथिन सीता टेलर,जगदीषपुरी ,रणजीतसिंह एवं महिलाएं उपस्थित थे। केनद्र पर प्रभावी एवं व्यवस्थित बैठक आयोजन में सहयोग करने के लिए आंगनबाडी केन्द्र टीम ने आरोग्य प्लस परियोजना ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!