अजमेर 16 मई 2015 । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर द्वारा कल सांयकाल 5.00 बजे स्थानीय विजय लक्ष्मी पार्क में एक कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा । कार्यषाला का उदृेष्य देष भर में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महासम्पर्क अभियान की जानकारी एवं प्रषिक्षण कार्यकर्ताओं को देना है इससे कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा से जुड़े नये सदस्यों को भाजपा की रीति-नीति एवं उसकी कार्यप्रणाली से अवगत करा सके । इस कार्यषाला में भाजपा प्रदेष उपाध्यक्ष श्री नन्दकिषोर सोलंकी एवं प्रदेष मंत्री श्री वीरमदेव सिंह का मार्गदर्षन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा । इस कार्यषाला में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर, प्रदेष स्तर के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के सदस्य सहित जिला कार्यकारिणी, सभी मण्डल कार्यकारिणी, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता, विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं महामंत्री अपेक्षित रहेगें ।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132