अजमेर, अजमेर जिला परिषद के नवनियुक्त ब्म्व् कार्यकारी अधिकारी राजेष चोहान ने आज पदभार ग्रहण किया। लायन्स क्लब अजमेर उंमग के चार्टर अध्यक्ष लायन राजेन्द्र गांधी ने श्री चौहान का स्वागत किया। इस अवसर पर भगवती मषीन टुल्स के श्री दिनेष शर्मा के सुपोत्र प्रभव शर्मा ने नेपाल में आए भूकम्प से पीडित लोगो की सहायता के लिए अपनी बचत के 4860 रूपये सहित कुल 5100 रूपये कार्यकारी अधिकारी को दिये। श्री चौहान ने 7 वर्षीय मयूर स्कुल के दुसरी कक्षा के छात्र प्रभव शर्मा के इस कार्य की सराहना करते हुए आषा व्यक्त की, की छोटी उम्र में ही ऐसी दया भाव से दुसरो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
राजेन्द्र कुमार गांधी
9352005517
