


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शिविर के बार में जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास के माध्यम से हम अजमेर और पूरे राजस्थान प्रदेश की जनता को बेरोजगारी से मुक्त कराने का एक अभियान जो माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुरू किया है व मुख्यमंत्री राजे जी ने लक्ष्य दिया है कि हम पूरे 5 साल में 15 लाख युवाओं को स्केल कौशल विकास के माध्यम से उनको कोई ना कोई छोटा मोटा रोजगार उपलब्ध करवायेगें और उसी कड़ी में यह प्रशिक्षण शिविर एक कदम है। अजमेर में ‘‘मैक इन इण्डिया’’ उस सपने को पूरा करेगी जिसमें कौशल विकास एक महत्वपूर्ण कड़ी रहेगी जिसकी शुरूआत आज से यहां हुई है। यहां पर सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है जिसमें 2 सिलाई केन्द्र एक दिन में संचालित होंगे। 30-30 के बैच में महिलाएं होंगी और 15 दिन तक यहां महिलाओं को सिलाई सिखाई जाएगी। इसके पीछे कारण यही है कि हर हाथ के पास कोई हुनर हो, वह उस हुनर से अपने परिवार का पालन पोषण आपने आत्म विश्वास के साथ कर सकेगी। महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ने के साथ साथ उसकी सोच भी बदल जायेगी की वह कुछ नहीं कर सकती है। यह भी बताया कि आने वाले समय में इसी प्रकार से केन्द्र के माध्यम से हम फैशन डिजाईनिंग, कम्प्युटर कोर्स, फूड प्रोसेसिंग कैम्प लगायें जायेगें। शहर के दूसरे हिस्सों में सोमवार से कम्प्युटर कोर्स के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिये है।
कार्यक्रम अध्यक्ष केन्द्र के डायरेक्टर प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जी ने 2004 में जो केन्द्र खोला था उसकी परिकल्पना यही थी कि हम समाज के उन वंचित वर्गाें में जाएं जहां महिलाओं और बालिकाओं को प्रशिक्षण की जरूरत हो, हम महिला सशक्तिकरण की बात तो हम बहुत करते हैं पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनको अपने पैरों पर खाड़ा होकर स्वालम्बन के साथ काम करना होगा। ताकि घर में भी वो एक स्वाभिमान के साथ जीवनयापन कर सके। वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सके। उसको मद्देनजर रखते हुए शास्त्री नगर कच्ची बस्ती सामुदायिक केन्द्र में 15 दिन का कोर्स होगा जिसमें 60 प्रशिक्षणार्थीयों के 30-30 के दो बैच 2-2 घण्टे चलेगा जायेगें, जो कल से प्रारम्भ होंगे।
जानकारी देते हुए अमृत अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के प्रबंधिका सेन्ट्रल की शहर निदेशक श्रीमती दीपिका ने भी अवलोकन किया कार्यक्रम की पूरी जानकारी आनन्द सिंह राजावत ने दी। विनिता जैमन ने मंच संचालन किया। धन्यवाद एडवोकेट जय बहादूर ने किया।
अमृत अग्रवाल
संगठन प्रमुख
सहकार भारती महानगर
9460793369