जिला प्रमुख वंदना नोगियां ने की कार्यक्रम में शिरकत
अजमेर 16 मई। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रमुख वंदना नोगिया की मुख्यातिथ्य एवं पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राज्य सरकार की निशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 1681 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया है।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी केजी वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत पीसांगन ब्लॉक के 71 राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली 1681 बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया। साईकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के पद पर बोलते हुए जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि भाजपा सरकार बालिका शिक्षा के लिए कटिबद्व है और इसके लिए वसुधंरा जी के नेत्त्व वाली भाजपा सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। उन्होने कहा कि एक बालिका पढ़ने से दो परिवारों को फायदा मिलता है। जिला प्रमुख नोगियां ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। समारोह में जिला परिषद सदस्य संतोष गोयल, पंचायत समिति सदस्य सुश्री अल्का शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में संस्था प्रधान सुदामाप्रसाद शर्मा ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419