संस्कृति द स्कूल में ग्रीष्मकालीन षिविर

a1a2a3a4अजमेर। अजमेर की नामचीन विद्यालय संस्कृति द स्कूल में अपने विद्यार्थियों व नगरवारियों के लिए केवल षिक्षा के क्षेत्र में ही अग्रणी नहीं है वरन उसका लक्ष्य सर्वांगीण विकास है। यह विद्यालय एक ओर जहाँ अपने विद्यार्थियों को उच्च स्तर की षिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है वहीं दूसरी ओर उसका मानना है, कि ‘स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वाष होता है ।’ संस्कृति द स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विष्व स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध हैं । स्कूल अपने सामाजिक सरोकारों को भी पूर्ण महत्व देता है और इसी के तहत शाला परिसर में ग्रीष्मकालीन षिविर लगाया गया है जहाँ शहर के निवासी उसका पूरा आनन्द ले सकते हैं ।
षिविर 11 मई से प्रारम्भ हो चुका है जो कि 30 मई तक चलेगा इसमें मुख्य रूप से तैराकी, वुषु, कराटे, घुड़सवारी, फुटबाल, हॉकी, बैडमिंटन, स्कैष, टैबल टैनिष, स्कैटिंग आदि खेलों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्ट, क्राफ्ट, कैलीग्राफी, नृत्य, व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं ।
ग्रीष्मकालीन में बच्चों को घर से दूर रहकर घर जैसा माहौल प्रदान कर उनकी प्रतिभा की चहुमुखी विकास के लिए विद्यालय ने एक अभिनव प्रयोग किया है । इसके तहत विद्यालय के साथ ही साथ अन्य कोई भी विद्यार्थी अपने घर से दूर विद्यालय के सर्व सुविधायुक्त हॉस्टल में रहकर सभी प्रकार के खेलकूद के साथ ही आर्ट, क्राफ्ट, कैलिग्राफी और व्यक्तित्व विकास में हिस्सा लेकर अपना विकास कर पा रहा है। यहाँ उनको आवास के साथ ही साथ उच्च गुणवक्ता का पौष्टिक आहार एवं मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं ।
विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही साथ अनेक शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्रियाकलापों तथा बच्चों के रूचिकर मनोरंजन के साधन उपलब्ध होने से बच्चे इसका भरपूर आनन्द उठा रहे हैं । ये सभी क्रियाकलाप कुषल प्रषिक्षकों की देखरेख में सम्पन्न किये जा रहे हैं । इस बार शहर वासियों को वुषु (आत्मरक्षा) में भी राष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मला चौधरी प्रषिक्षण प्रदान कर रही है। इस विद्या को सीखने की बच्चों में विषेष उत्सुकुता देखी गई है।
विद्यालय ने न केवल बच्चों के बल्कि उसके अभिभावकों को भी ध्यान में रखते हुए तैराकी षिविर का आयोजन किया गया है। इस षिविर में अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता है।

आर्ट डिपार्टमेंट
अजमेर। 11 से 30 मई के बीच संस्कृति परिसर में 10 दिवसीय समर कैंप चल रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ चल रही हैं । जिसमें आर्ट और कैलिग्राफी का भी कैंप चल रहा है। इसमें सभी उम्र के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस आर्ट और कैलिग्राफी कैंप में बच्चे बहुत कुछ सीख रहे हैं जैसे- विभिन्न प्रकार की पैंटिग, कॉलर स्पैलषींग आर्ट, रीयलस्टीक पैंटिग, स्केचींग आदि का मजा ले रहे हैं और दूसरी तरफ कैलिग्राफी में बच्चे तरह-तरह की कैलिग्राफी राईटिंग, पेन होलडींग, स्ट्रोकस, विभिन्न ऐंगलस लेकर कैलिग्राफी करना आदि का भरपूर ज्ञान बच्चे प्राप्त कर रहे हैं ।

इसी कैंप में आये हुए कुछ बच्चों ने अपने मन की बात की जिसमें 8वीं कक्षा की क्वीन्स मैरी स्कूल की छात्रा खुषी जैन का कहना है कि उन्हें कलर करना नहीं आता था पर इस कैंप का फायदा उन्हें अपनी यह कमजोरी दूर कर के मिला । इसी के साथ मयूर स्कूल के छात्र मयूराज सिंह ने बताया कि कैलीग्राफी कैंप में उन्हें बहुत मजा आ रहा है। इसमें उन्हें विभिन्न प्रकार की कैलीग्राफी सीखने को मिल रही है साथ ही उन्हें कैंप का माहौल बहुत आनंदित और हर्षोलासित लगा साथ ही उन्हें अपनी हैण्डराईटिंग सुधारने का मौका मिला ।

ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!