पेयजल परिवहन की व्यवस्था करें- किशोर कुमार

पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित
किशोर कुमार
किशोर कुमार

अजमेर, 18 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि जिले में पेयजल परिवहन संबंधी विभागीय प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण कर पेयजल परिवहन की सुचारू व्यवस्था की जानी चाहिए।

श्री कुमार आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल परिवहन के माध्यम से टेंकर द्वारा गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की जाती है, जिससे आमजन को असुविधा का सामना ना करना पडे। पेयजल परिवहन हेतु निविदा एवं अन्य प्रक्रियाओं को संबंधित विभाग द्वारा शीघ्रता से पूर्ण कर लेना चाहिए।
उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से पेयजल परिवहन, हेडपम्प मरम्मत, अवेध कनेक्शन पर कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं अन्य विभागों के कार्याें की प्रगति रिपोर्ट भी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि पेयजल परिवहन हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जिले में अवेध कनेक्शन पर व्यापक कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर भी दर्ज करवाई जा रही है, जिससे कई स्थानों पर जलापूर्ति में सुधार भी हुआ है। हेडपम्म मरम्मत के कार्य भी जारी है। खरेखडी व अजयसर में हेडपम्म खराब होने की शिकायत पर हेडपम्पम की मरम्मत करवा दी गई  है। रामसर से बोराडा के मध्य अवेध कनेक्शन हेतु पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है, अतः उक्त क्षेत्रा में पुलिस गश्त की आवश्यक है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कुमार ने जिले के लो प्रेशर जोन वाले क्षेत्रों में बूस्टर लगाने की शिकायत के मद्देनजर एवीवीएनएन के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रों में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बन्द रखने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने सहमति जताई। आरसीएचओं श्री रामलाल चैधरी ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति नियंत्राण मे है, अब तक 3 मलेरिया व 37 उल्टी दस्त के रोगी पंजीकृत हुए है। जिले में फोगिंग मशीन के माध्यम से शीघ्र ही डीडीटी का छिडकाव भी किया जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में खरीफ की फसल की बुवाई प्रारंभ हो गई है, यूरिया का स्टाॅक पूर्ण है।
श्री कुमार ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर नगर निगम के 167, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 110, एवीवीएनएल  के 78, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 38, अजमेर विकास प्राधिकरण के 17, रोडवेज के 17 समेत अन्य विभागों के भी प्रकरण लंबित है। पोर्टल पर 15 दिवस से पूर्व के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर हरफूल सिंह यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री राजेश चैहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!