लायनैस आभा गांधी इंन्टरनेषनल पिन एवं सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिये सम्मानित

unnamedअजमेर 21 मई लायंस क्लब इन्टरनेषनल की लायनैस मल्टीपल 323 का 26 वॉ अधिवेषन एवं अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम माउंण्ट आबू के ग्लोबल हास्पीटल सभागार में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षा ललिता दवे , मुख्य अतिथि लायसं क्लब मल्टीपल 323 के अध्यक्ष गोविंद शर्मा जयपुर, विषिष्ट अतिथि आगामी अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल इंदौर थें । समारोह के मुख्य वक्ता वी. के. लाडिया, उदयपुर, सम्मानीय अतिथि प्रांतपाल अनिल नाहर थें । अतिथियो ने लायंस क्लब के जनक मेल्विन जॉैस की तस्वीर पर माल्यार्पैण कर दीप प्रज्जल्वित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । समारोह में लायनैस आभा गांधी को षिखर सेवा सम्मान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिये अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि कुलभूषण मित्तल ने श्रीमति गांधी को इन्टरनेषनल पिन से नवाजा । इसी तरह लायनैस ज्योत्सना मित्तल को रक्तदान के लिये अवार्ड प्रदान किया गया । समारोह में 6 राज्यों के 450 से अधिक क्लबो के पदाधिकारीयों एव सदस्यों ने हिस्सा लिया । मल्टीपल सचिव सीमा चौधरी ने सचिविय प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष विजया त्रिवेदी ने वितिय प्रतिवेदन पढा । कार्यक्रम समन्वयक ओ. एल. दवे ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
लायनैस आभा गांधी
प्रैस सचिव

error: Content is protected !!