
थानाधिकारी के अनुसार कृष्णा कुंज काॅलोनी रावण गेट निवासी रामअवतार गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्रा कृष्ण अवतार जो कक्षा 9 का छात्रा है। गत 19 जनवरी 2015 से अपने घर के समीप से लापता है, काफी तलाश करने पर भी नही मिला। अनुसंधान में उक्त बालक के अजमेर में होने की संभावना पाई गई है। इस संबंध में कोई भी जानकारी होने पर नजदीकी थानाधिकारी को सूचित करने का कष्ट करें।