ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता जल एवं पोषण समिति बैठक में लिए महत्वपूर्ण

DSCN5470
आ.बा.केन्द्र पर ग्राम स्वास्थ्य समिति बैठक में चर्चा करते हुए। प्रेस फोटो -मुस्ताक खान

दिषा संस्था की आरोग्य प्लस परियोजना कर रही पहल
सराना। समीपस्थ ग्राम अरवड एवं बड़ला में टीकारण दिवस पर आंगनबाडी केन्द्र पर ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता जल एवं पोषण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें दिषा संस्था अजमेंर द्वारा संचालित आरोग्य प्लस परियोजना भिनाय ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने संदर्भ प्रदान किया। कभी अनियमित एवं अव्यवस्थित आयोजित होने वाली ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता जल एवं पोषण समिति की बैठक में आरोग्य प्लस परियोजना प्रतिनिधि रणजीसिंह की पहल से बैठक प्रभावी रही। मेलनर्स बुदाराम योगी ने बताया कि बैठक में टीकाकरण दिवस एवं आ.बा.केन्द्र पर पोषाहार की स्थिति की समीक्षा की गई। आयरन की गोलिया एवं पोषाहार से परहेज करने वाली महिलाओ का फॉलोअप करने, आंगनबाडी केन्द्र पर आने वाले बच्चो के सप्ताह में दो बार नाखुन काटने पर जोर दिया गया। ग्राम अरवड स्थित आंगनबाडी केन्द्र की आवष्यक मरम्मत करवाने ,नेल कटर खरीदना एवं नषबन्दी षिविर के लिए केस प्रेरित करना तथा इस बार टीकाकरण से वंचित रहने वालो का आगामी टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण करवाने आदि महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत ने उक्त कार्य के लिए जिम्मेदारी का विभाजन भी किया । इससे पूर्व टीकाकरण किया गया बच्चो एवं गर्भावती महिलाओ की जांच -टीकाकरण किया गया। बडला में 11 एवं अरवड में 15 की जांच-टीकाकरण किया गया। इस दौरान मेलनर्स बुदाराम योगी,आषा सहयोगिनी सावित्री देवी,रिंकु सेन, आ.बा.कार्यकर्ता रंजन कंवर,सहायिका मानकंवर,चांन्द कंवर, वार्डपंच कनका देवी रणजीतसिंह केषावत एवं अन्य महिलाएं आदि उपस्थित थी।

error: Content is protected !!