रेस्क्यू कमेटी द्वारा तीसरे दिन भी फीडरों की सफाई का काम जारी। पुष्कर फीडर सफाई अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने इस अभियान को निरंतर जारी रखते हुवे आज तीसरे दिन भी अपने स्तर पर दो ट्रेक्टर और दस मजदूरों के साथ पुष्कर फीडर के R D – 0 से 920 तक उसमे जमा कचरा मिटटी गंदगी को बाहर निकाल अंत में इस एक किलो मीटर के फीडर में झाड़ू निकाल आंगन भी पूर्ण रूपेण साफ करवा दिया गया हैं । सफाई अभियान आगे भी निरंतर ब्रह्मा जी व पुष्कर राज महाराज की कृपा से चलता रहेगा ।