
अजमेर, 26 मई। अजमेर जिले के उपखण्ड नसीराबाद की ग्राम पंचायत श्रीनगर में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में तीन बहनों को उनके भाईयों ने खातेदारी की भूमि से हिस्सा देकर समानता का दर्जा देते हुए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्री जयप्रकाश नारायण के अनुसार ग्राम पंचायत श्रीनगर में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में काश्तकार हंजा रावत की पुत्रियांे परिवादी गौरी, नगी एवं धन्ना ने अपने भाइयों से भूमि का हिस्सा देने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया था। उक्त परिवाद के तहत शिविर के पीठासीन अधिकारी एवं अधिवक्ता श्री सीताराम रावत द्वारा समझाईश व प्रेरित करने पर प्रतिवादी भाइयों लक्षमण, रामदेव, शक्ति सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित भूमि में से अपनी बहनों गौरी, नगी एवं धन्ना को उनका 1/6 हिस्सा देने पर सहमति जताई। तीनों बहनों ने राजस्व लोक अदालत में मिले न्याय के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से उनको न्याय मिल गया।