अजमेर, सोफिया सीनियर सैकेण्ड््री स्कूल में अध्ययनरत 10वीं क्लास की छात्रा रिषिका रांका ने केन्द्रिय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में 10 मे से 10 सीजीपीए प्राप्त किये हैं। व्यवसायी मनीष रांका एवं गृहणी अनिता रांका की पुत्री रिषिका शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है। स्कूल प्राचार्या सिस्टर प्रेमा ने भी भविष्य में भी इसी तरह पढाई कर नाम रोषन करने की प्रेरणा दी। रिषिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय दादा धर्मीचंद एवं दादी प्रेमलता रांका को भी दिया है।
मनीष रांका
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/TJ3FB0HWag4595XY1SEtEN1e.jpg)
Thanks for compliment