सराधना में नवनिर्मित उप तहसील एवं पुलिस चैकी भवन का लोकार्पण
अजमेर, 02 जून। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी संरक्षण एवं गंगा विकास राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार आम आदमी, गांव और गरीब को केन्द्र में रखकर योजनाएं तैयार कर रही है। इन योजनाओं और विकास कार्यों का फायदा जनता को मिलने भी लगा है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 रूपए में जीवन बीमा जैसी अभूतपूर्व योजना को लागू कर अपनी जन हितैषी सोच को स्पष्ट भी किया है।
केन्द्रीय मंत्राी प्रो. जाट ने मंगलवार को सराधना में सवा दो करोड़ रूपए की लागत से निर्मित उप तहसील एवं पुलिस चैकी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अब तक आम आदमी की उन्नति और उसे विकास का लाभ देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। जनता को इन कार्यों का लाभ मिलने भी लगा है। जनता की भलाई के यह कार्य लगातार जारी रहेंगे।
प्रो. जाट ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार आम आदमी की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। केन्द्र द्वारा लागू की गई 12 रूपए में बीमा, अटल पेंशन योजना एवं ऐसी ही अन्य अनेक योजनाओं से देश में लोगों की सुरक्षा बढ़ी है। उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। महंगाई नियन्त्राण में है और आम आदमी राहत महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आम आदमी, गांव और गरीब को ध्यान में रखकर फैसले कर रही है। हमारा लक्ष्य विकास कार्यों का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर जन धन योजना के तहत 15 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए गए है।
उन्होंने कहा कि हाल ही ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के दौरान प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को तुरन्त राहत देते हुए मुआवजे के नियमों में परिवर्तन किया। अब किसानों को 33 प्रतिशत खराबे पर भी पूरा मुआवजा मिल सकेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। सरकार हर वर्ग के लोगों को राहत पंहुचा रही है। गांव और शहरों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अमृत कलश, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चैधरी, आई.पी.एस. श्री गौरव यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
